रेलवे स्टेशन के कायाकल्प प्रोजेक्ट को लगे पंख

प्रतापगढ़ । जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य फिर शुरू हो गया है। इससे उ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:58 PM (IST)
रेलवे स्टेशन के कायाकल्प प्रोजेक्ट को लगे पंख
रेलवे स्टेशन के कायाकल्प प्रोजेक्ट को लगे पंख

प्रतापगढ़ । जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य फिर शुरू हो गया है। इससे उम्मीद जगी है कि जल्दी ही यह स्टेशन संवर जाएगा। यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगीं।

जंक्शन पर नई वाशिग लाइन व यार्ड के नवीनीकरण समेत विस्तार के कार्य होने हैं। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप, बिजली चलित सीढ़ी जैसी सुविधाएं बढ़ाने का कार्य प्रस्तावित है। रेल लाइन के दोहरीकरण व दो नए प्लेटफार्मों का निर्माण भी होना है। इसके लिए 12 अरब पचास करोड़ रुपये का पूरा खाका बना है।यह सब कार्य 2020 में ही हो जाने थे, पर कोरोना ने रोक दिया। इसके बाद जब शुरू हुआ तो बरसात के कारण कार्य बंद हो गया। अब फिर से राजगीर और लेबर की फौज यहां पर नजर आने लगी है। सबसे पहले लोहे का कार्य हो रहा है। ठेकेदार के निधन के बाद भी विभाग ने कार्यदायी संस्था को नहीं बदला। वही काम कर रही है।

--

बुनियाद पर जमी घासें

चार महीने तक काम बंद होने का असर कार्यस्थल पर साफ दिख रहा है। प्लेटफार्म नंबर चार की जो बुनियाद भरी गई थी उस पर घासें जम गई हैं। जगह-जगह काई जम गई है। कहीं पत्थर पड़े हैं तो कहीं रेत डंप है। अब पहले उसकी सफाई कराई जा रही है उसके बाद कार्य में तेजी लाई जा सकेगी।

--

तीन महीने का अल्टीमेटम

रेलवे जंक्शन पर पिछले दिनों रेल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल आए थे। स्टेशन का दौरा करते हुए उन्होंने सुंदरीकरण के कार्य को तेजी से करते हुए दिसंबर तक पूरा कर लेने का अल्टीमेटम दिया था। इसी साल से पूरा करने का समय दिया था। यहां पर नई वाशिग लाइन और दो प्लेटफार्म समेत कई नए कार्य होने हैं।

--

वाशिग लाइन होगी लंबी

स्टेशन पर जो वाशिग लाइन है उसकी लंबाई कम है। इससे गाड़ियों को आगे-पीछे करने के बाद वाश किया जा पाता है। नई वाशिग लाइन आठ सौ मीटर लंबी होगी। इसमें आधुनिक प्रेशर पंप लगेंगे, ताकि वाशिग में क्वालिटी आए।

--

चीफ इंजीनियर ने ली रिपोर्ट

इसी साल तक कार्य को पूरा करने के लिए आला अफसर सतर्क हैं। डीआरएम एसके सप्रा व मुख्य अभियंता निर्माण मनोज गर्ग के बीच वीसी संवाद होता रहता है। इस बीच चीफ इंजीनियर ने एडीआरएम व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण से अब तक की रिपोर्ट तलब की है।

chat bot
आपका साथी