खेल खेल में गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे नौनिहाल : इब्राहिम

इंडिया ट्वाय फेयर का आयोजन बुधवार को डॉ. जय मंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भूपियामऊ में किया गया। इसमें जिले के बेसिक शिक्षा परिषद माध्यमिक शिक्षा परिषद तथा डीएलएड संस्थान के प्रशिक्षु व जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा शैक्षिक खिलौनों से संबंधित सामग्री के साथ स्टॉल लगाया गया। मुख्य अतिथि डायट के उपशिक्षा निदेशक मुहम्मद इब्राहीम ने कहा कि इतने कम समय होते हुए भी यह शैक्षिक खिलौनों का मेला अत्यंत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:29 PM (IST)
खेल खेल में गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे नौनिहाल : इब्राहिम
खेल खेल में गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे नौनिहाल : इब्राहिम

संसू, प्रतापगढ़ : इंडिया ट्वाय फेयर का आयोजन बुधवार को डॉ. जय मंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भूपियामऊ में किया गया। इसमें जिले के बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद तथा डीएलएड संस्थान के प्रशिक्षु व जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा शैक्षिक खिलौनों से संबंधित सामग्री के साथ स्टॉल लगाया गया। मुख्य अतिथि डायट के उपशिक्षा निदेशक मुहम्मद इब्राहीम ने कहा कि इतने कम समय होते हुए भी यह शैक्षिक खिलौनों का मेला अत्यंत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। बच्चे इस विधि से खेल खेल में गुणवत्ता परक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने सभी शैक्षिक खिलौनों का अवलोकन डायट प्रवक्ता गणों के साथ किया। मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरागुलाब सिंह के बच्चों ने अंग्रेजी में अपने खिलौनों के बारे में बताया। इस पर मुख्य अतिथि ने उनकी सराहना की। संस्थान की ओर से कटरागुलाब सिंह के राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद फरहीम को सम्मानित किया गया। इस दौरान बाबा बेलखरनाथ धाम,सदर, आसपुर देवसरा मानधाता ब्लॉक से प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गुप्ता, सविता मौर्या, प्रशांत सिंह सिसोदिया, प्राथमिक विद्यालय पूरे वैष्णव, मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चे आयुष अग्रहरी, प्रियांशु अग्रहरी, सतीश पाल,पीयूष पाल कपिल पाल ने एजुकेशनल टॉयज पार्क फॉर चिल्ड्रन मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. संतोष सिंह, डॉक्टर जय मंगल सिंह, डायट प्रवक्ता अमरेंद्र मिश्र, जितेंद्र कुमार, डॉ. कमल किशोर, डॉ. दुर्गेश कुमार, सुचित्रा तिवारी, अखिलेश पांडेय, नूर फातिमा, शिव बहादुर सिंह, फिरोज खान आदि रहे। आयोजन प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने कियज्ञ। संचालन आचार्य विनोद कुमार दुबे ने किया।।

chat bot
आपका साथी