पत्नी ने ही रमाशंकर की हत्या की रची थी साजिश, गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव के रहने वाले रमाशंकर सरोज की हत्या की स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:55 PM (IST)
पत्नी ने ही रमाशंकर की हत्या की रची थी साजिश, गिरफ्तार
पत्नी ने ही रमाशंकर की हत्या की रची थी साजिश, गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव के रहने वाले रमाशंकर सरोज की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए रमाशंकर की पत्नी, साले सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक जोड़ी सोने का झुमका, नायलान की रस्सी पुलिस ने बरामद की है। बाघराय थाना क्षेत्र के दिखतन का पुरवा (कोर्रही) गांव निवासी कंहैया सरोज उर्फ रमाशंकर (37) पुत्र मनीराम 15 सितंबर को रात करीब आठ बजे किसी का फोन आने पर घर से निकल गया था, इसके बाद घर लौटकर नहीं आया। तीन दिन बाद 18 सितंबर को हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियावां गांव में नहर में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान रमाशंकर सरोज के रूप में की गई थी। इस घटना में रमाशंकर की पत्नी सपना ने अज्ञात बोलेरो सवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस से रमाशंकर और उसकी पत्नी सपना का काल डिटेल खंगालना शुरू किया। पुलिस ने काल डिटेल में यह पाया कि सपना के पास उसके भाई गोविदा पुत्र दूधनाथ निवासी देवरपट्टी थाना बाघराय का घटना के दिन फोन आया था। पुलिस ने गोविदा और सपना को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने पूरा घटनाक्रम बयां कर दिया। एसओ दूधनाथ यादव ने बताया कि रमाशंकर आशिक मिजाज के साथ ही नशे का आदी था। उसकी हरकतों से पत्नी सपना आजिज आ गई थी। फिर सपना ने भाई के साथ पति की हत्या की साजिश रची और खर्च करने के लिए अपना एक जोड़ी सोने का झुमका (कीमत 35 हजार रुपये) भाई गोविदा को दिया। फिर गोविदा ने दोस्त डब्लू सरोज पत्र रामचंद्र सरोज, मोहित कुमार पुत्र रामकरन व शिव कुमार पुत्र फोटो निवासीगण मंसूराबाद थाना नवाबगंज प्रयागराज, नदीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवास भिडारा नवाबगंज को तैयार किया। घटना के दिन गोविदा दोस्तों के साथ नदीम की टेंपो से कोर्रही पहुंचा और अपने बहनोई रमाशंकर को अपने साथ ले गया। फिर उसे शराब पिलाया। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर मार डाला और शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए रमाशंकर की पत्नी सपना, साले गोविदा सहित सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी