जब प्रमोद व संगम लाल का कार्यक्रम जारी होने पर प्रशासन के फूले हाथ-पांव

लालगंज केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:34 PM (IST)
जब प्रमोद व संगम लाल का कार्यक्रम जारी होने पर प्रशासन के फूले हाथ-पांव
जब प्रमोद व संगम लाल का कार्यक्रम जारी होने पर प्रशासन के फूले हाथ-पांव

लालगंज : केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के बुधवार को क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता का भी रामपुरखास क्षेत्र में कार्यक्रम जारी हो गया। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कांग्रेस नेता प्रमोद का बुधवार को भी लालगंज एवं रामपुर क्षेत्र मे दुर्गा पूजा पंडालों में शामिल होने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। इसी क्षेत्र में बुधवार को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का भी कार्यक्रम निर्गत हो गया। यही नहीं रामपुर तथा मोठिन गांव में प्रमोद तिवारी के निर्धारित समय पर ही सांसद संगमलाल गुप्ता का भी कार्यक्रम जारी हो गया। दोनों नेताओं के एकसाथ एक स्थान और समय पर जारी कार्यक्रम प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया। बीते 25 सितंबर को सांगीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान ब्लाक सभागार में मौजूद पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थकों के बीच मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार भी दोनों नेता आमने-सामने हो जाते। जिला प्रशासन ने प्रमोद तिवारी से अनुरोध कर उनसे बुधवार के कार्यक्रम को अपनी तरफ से ही निरस्त किये जाने की कवायद शुरू की। प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के अनुसार जिला प्रशासन के अनुरोध को देखते हुए क्षेत्र मे शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए प्रमोद तिवारी ने अपना कार्यक्रम टाल दिया। वहीं प्रमोद तिवारी इस बात से काफी आहत हुए कि वह चालीस वर्षो में दुर्गा पूजा पंडालों पर देवी दर्शन के अपने परम्परागत कार्यक्रम को पूरा नहीं कर सके। वहीं स्थानीय प्रशासन की कवायद का परिणाम रहा कि सांसद संगमलाल गुप्ता ने भी अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। दोनों नेताओं का कार्यक्रम निरस्त होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

------------ सांगीपुर बवाल में गिरफ्तार अज्ञात आरोपितों को मिली जमानत

संसू, लालगंज : सांगीपुर ब्लाक मे बीते 25 सितंबर को हुई घटना को लेकर जिले के सांसद संगमलाल गुप्ता के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को लेकर कोर्ट द्वारा सात आरोपितों को जमानत की मंजूरी की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खुशी देखी गई। प्रमोद तिवारी ने समर्थकों से कहा कि रामपुरखास की शांति के लिए धैर्य बनाये रखें। कोर्ट ने अधिवक्ता की दलील को स्वीकार करते हुए सांसद के द्वारा दर्ज एफआईआर में सात आरोपितों को जमानत पर रिहा किये जाने का फैसला सुनाया। हालांकि अभी अगली तारीख को सांगीपुर की घटना से जुड़ी अन्य एफआईआर पर जमानत पर बहस होने के बाद आने वाले अदालती फैसले से ही आरोपितों को पूरी तरह राहत मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी