पेट्रोल पंप में तेल की जगह गाड़ियों में भरा पानी, हंगामा

प्रतापगढ़ महेशगंज थाना क्षेत्र के बैरागीपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पेट्रोल ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 10:17 PM (IST)
पेट्रोल पंप में तेल की जगह गाड़ियों में भरा पानी, हंगामा
पेट्रोल पंप में तेल की जगह गाड़ियों में भरा पानी, हंगामा

प्रतापगढ़ : महेशगंज थाना क्षेत्र के बैरागीपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पेट्रोल लेने आए कई लोगों की गाड़ियों में पानी भर दिया गया। इससे लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी टंकी बंद कर वहां से भाग निकले। इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पहुंची और मामला समझा। इसके बाद बाइक सवार लोगों का पैसा वापस कराया और उन्हें शांत कराया। वहीं पेट्रोल पंप कर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

महेशगंज थाना क्षेत्र के बैरागीपुर और अंजनी के पास कुंडा के एक व्यवसाई का पेट्रोल पंप है। गुरुवार को पेट्रोल लेने आए क्षेत्र के सजनलाल, लल्लन यादव, अजय, अजीत, सतीश अभिषेक, राज जैसे दो दर्जन लोगों की बाइकों में पेट्रोल की जगह पानी डाल दिया गया। इससे कई लोगों की बाइक कुछ देर बाद बंद होने लगीं। धीरे-धीरे इस परेशानी से दो-चार होने वालों की संख्या बढ़ने लगी। सभी बाइक सवार जब बाइक मिस्त्री से चेक कराना शुरू किए तो पता चला कि टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है। इस पर आक्रोशित बाइक स्वामी शाम करीब तीन बजे एकजुट होकर टंकी पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पेट्रोल पंप मैनेजर हिमांशु शुक्ला ने टंकी को बंद करा दिया और कर्मचारियों के साथ वहां से भाग निकले। इस घटना की सूचना पर महेशगंज पुलिस भी मौके पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए उनका पैसा वापस कराया। एसडीएम मोहन लाल का कहना है कि मामला जानकारी में है। डीएसओ को सूचना दी गई। इसके बाद जांच के लिए एक पूर्ति निरीक्षक मौके पर गए और उन्होंने पेट्रोल पंप की जांच की। उस निजी कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया गया है, जिस कंपनी से इस पेट्रोलपंप पर पेट्रोल व डीजल की सप्लाई है।

chat bot
आपका साथी