पेट्रोल के स्थान पर बाइकों में भरा गया पानी, हंगामा

कुंडा एक पेट्रोल टंकी से शुक्रवार को पेट्रोल की जगह पानी निकला और बाइक सवार लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:23 PM (IST)
पेट्रोल के स्थान पर बाइकों में भरा गया पानी, हंगामा
पेट्रोल के स्थान पर बाइकों में भरा गया पानी, हंगामा

कुंडा : एक पेट्रोल टंकी से शुक्रवार को पेट्रोल की जगह पानी निकला और बाइक सवार लोगों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया। पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल पंप मालिक द्वारा बाइक सवार लोगों का पैसा वापस कराया गया। पेट्रोल टंकी से पानी निकलने की शिकायत पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में नापतोल विभाग, सप्लाई विभाग, सीओ कुंडा व इंडियन आयल की टीम ने मामले की जांच की और सैंपल लेने के बाद टंकी को सील कर दिया।

हथिगवां थाना क्षेत्र के चरन मिश्र का पुरवा गांव निवासी मुनेश मिश्रा ने कुंडा करेटी रोड पर रामबाग के पास पेट्रोल पंप खोल रखा है। बीते गुरूवार की रात कुछ बाइकों सवार लोगों ने अपनी-अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया। वहीं शुक्रवार की सुबह उनकी बाइके स्टार्ट नही हो रही थीं। जब उन लोगों ने टंकी खोलकर देखा तो उसमें पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। इसे लेकर दर्जनों की संख्या में बाइक सवार लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने के दौरान हंगामा कर रहे लोग पेट्रोल पंप के मैनेजर सोनू व सेल्समैन को मारने पीटने लगे। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल टंकी मालिक द्वारा बाइक मे पेट्रोल डलवाने वाले शिवम मिश्रा, राजा बाबू, दिलीप कुमार, रोहित, संदीप कुमार, अभिषेक, संतोष कुमार, अर्जुन, मुकेश कुमार समेत दो दर्जन लोगों का पैसा वापस कराया गया। उधर पेट्रोल टंकी से पानी निकलने की जानकारी होने पर एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में नापतोल विभाग, सप्लाई विभाग व इंडियन ऑयल की टेक्निशियन टीम सीओ कुंडा अर्जुन सिंह के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए पेट्रोल टंकी मालिक का बयान दर्ज किया। पेट्रोल टंकी मालिक मुनेश मिश्रा ने बताया कि दो दिन हुई बारिश के कारण जल भराव होने से रिसाव हुआ होगा, जिसके कारण टैंक में पानी जाने की संभावना हो सकती है। फिलहाल जांच तक पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। एसडीएम के मुताबिक जांच टीम की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी