युवक की हत्या के मामले में पिता की तहरीर को नकार रही पुलिस

----रकटेो् सचचै कि क क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:50 PM (IST)
युवक की हत्या के मामले में पिता की तहरीर को नकार रही पुलिस
युवक की हत्या के मामले में पिता की तहरीर को नकार रही पुलिस

युवक की हत्या के मामले में पिता की तहरीर को नकार रही पुलिस

संसू, कुंडा : हथिगवां थाना क्षेत्र के मस्तापुर गांव में अवैध संबंधों को लेकर की गई पति लालचंद्र उर्फ नान भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने युवक की पत्नी को हिरासत में लिया है। पिता की स्पष्ट तहरीर के बाद भी पुलिस इसे हत्या मानने को तैयार नहीं है। युवक के पिता किशोरी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बहू पर आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने की है। उसका दूसरे व्यक्तियों से अवैध संबंध है। उनके साथ वह पकड़ी भी जा चुकी है। यह तहसील युवक के पिता ने थाने में तैनात एक एसआई को दी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस पिता की तहरीर को हजम करने में लगी हुई है। सीओ अर्जुन सिंह से लेकर एसओ चंद्रभान सिंह का कहना है कि ऐसी कोई तहरीर मिली ही नहीं है। ऐसे में पुलिस झूठ क्यों बोल रही है यह वही बता सकती है। फिलहाल युवक के पिता ने जिला पंचायत सददस्य बबलू सिंह समेत कई लोगों के सामने बेटे की हत्या में बहू की भूमिका होने का आरोप लगाते हुए एसआइ को तहरीर दी थी। एसओ चंद्रभान सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। ऐसे में चिकित्सकों ने युवक की मौत का कारण साफ न होने पर उसका विसरा प्रिजर्व कर लिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाए्गी।

chat bot
आपका साथी