गणतंत्र दिवस पर सम्मान से नवाजे जाएंगे वालंटियर

प्रवीन कुमार यादव प्रतापगढ़ मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।निर्धारित तिथि पर जहां लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:35 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर सम्मान से नवाजे जाएंगे वालंटियर
गणतंत्र दिवस पर सम्मान से नवाजे जाएंगे वालंटियर

प्रवीन कुमार यादव, प्रतापगढ़ : मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।निर्धारित तिथि पर जहां लोग मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी समाजसेवी, संस्था के लोग, स्कूल संचालक, युवा आदि हैं, जो नाम बढ़ाए जाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है। इसे विभाग आयोग को भेजेगा। इसके बाद उनको आने वाले गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम में भी उनका सहयोग विभाग लेगा। केंद्रों पर बताई गई कमियों को भी दूर करेगा। जिले भर में सात विधान सभा हैं। इसमें रानीगंज, पट्टी, सदर, विश्वनाथगंज, रामपुर खास, कुंडा व बाबागंज विधान सभा शामिल हैं। जिले भर में 23 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिले में अभी तमाम ऐसे लोग हैं, जो 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। तमाम ऐसे लोग हैं, जिनका नाम सूची में गड़बड़ है। यहां तक कि मतदाता की मौत होने के बाद भी उनका नाम सूची से नहीं हटाया गया। मतदाता की उम्र में भी गड़बड़ी है। मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व गड़बड़ियों में सुधार किए जाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर मतदान केंद्रों पर कैंप के माध्यम से इसे दुरुस्त किया जा रहा है। निर्वाचन से जुड़े कार्यों में तमाम ऐसे युवा, सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले लोग, बीएलओ, कॉलेज संचालक आदि सहयोग कर रहे हैं। उनके इस प्रयास से काफी लोगों का नाम भी बढ़ा, संशोधन भी हुआ। ऐसे वालंटियर को मतदाता दिवस पर गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। इस पर विभाग निर्वाचन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। एडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाने आदि के लिए जागरूक करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। --- पंफलेट के जरिए करेंगे जागरूक बिहार, सदर, बाबागंज व कुंडा क्षेत्र के काफी युवा ऐसे हैं जो अभी केवल ग्रामीणों को एकत्रित करके जागरूक कर रहे हैं। मतदान नजदीक आने पर वह युवा पंफलेट आदि के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। गोष्ठी भी आयोजित करेंगे। --- प्रधानों का लेंगे सहयोग मतदाता जागरूकता में वालंटियर ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लेंगे। गांव के सदस्यों का भी सहयोग लेने की तैयारी चल रही है। शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए हर प्रयास किए जाने की रणनीति तैयार हो रही है।

chat bot
आपका साथी