चोरों की दस्तक से रतजगा कर रहे ग्रामीण

संसू सगरासुंदरपुर बेखौफ चोरों के दस्तक देने से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। पुलि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:08 PM (IST)
चोरों की दस्तक से रतजगा कर रहे ग्रामीण
चोरों की दस्तक से रतजगा कर रहे ग्रामीण

संसू, सगरासुंदरपुर : बेखौफ चोरों के दस्तक देने से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। पुलिस को भले ही नींद आ जाती हो, पर पब्लिक नहीं सो पा रही है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रहिमाकुली निवासी राजेश वर्मा के घर के पास कमरे की दीवार काटकर उसमे लगे स्टेबलाइजर, सबमर्सिबल तथा बॉक्स में रखा बैंक का चेक व नकदी पर बुधवार रात हाथ साफ कर दिया। वहीं पखवारे भर से सगरासुंदरपुर बाजार के इलाके में आधा दर्जन घरों व दुकानों में भी चोरों की दस्तक से लोगो में भय का माहौल बना है। स्थानीय बाजार में लगने वाले साप्ताहिक मंडी में कम उम्र के किशोरों का गिरोह सक्रिय है, जो सब्जी लेने आने वालों की जेब से मोबाइल, तो कभी साइकिल पर हाथ साफ करते हैं। दो दिन पहले ग्रामीणों द्वारा मोबाइल चुराते एक किशोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। ग्रामीणों ने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बिना किसी कार्रवाई के ही उसे बाद में छोड़ दिया गया। इसी क्रम में लक्ष्मणपुर रोड पर ही शिव प्रसाद विश्वकर्मा के दुकान का बदमाश ताला तोड़ रहे थे। स्वजन जगे तो हल्ला गुहार मचाने पर चोर घर के पतरा को तोड़ते हुए धमकी देकर भाग निकले। इसी रोड पर एक स्कूल के पास दद्दू मिश्र की लोहे की गुमटी का ताला तोड़कर काउंटर तोड़ दिया। इटौरी के पूरे मकन में कल्लू चौरसिया घर के भीतर बंधी भैंस को ताला तोड़कर खोल ले गए। यह नहीं एक ही रात में सगरासुंदरपुर की देसी अंग्रेजी व बीयर की तीन दुकानों में भी चोर जा पहुंचे।शराब की दुकान में सीसीटीवी कैमरे में भी चोरों के फुटेज साफ दिखे। इसके बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न करने से बेखौफ चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। इसके चलते जहां लोग रात भर जागने को मजबूर हैं, वहीं व्यापारी भी आपने सुरक्षा को लेकर काफी चितित हैं।

chat bot
आपका साथी