कोरोना का टीका न लगने पर सीएचसी में हंगामा

सांगीपुर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सांगीपुर सीएचसी में लोग टीका लगवाने पहुंचे। वैक्सी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:22 PM (IST)
कोरोना का टीका न लगने पर सीएचसी में हंगामा
कोरोना का टीका न लगने पर सीएचसी में हंगामा

सांगीपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सांगीपुर सीएचसी में लोग टीका लगवाने पहुंचे। वैक्सीन कम होने पर लोगों ने हंगामा किया। मंगलवार सुबह से टीका लगाया जा रहा था। सीएचसी में सैकड़ों लोग पहुंचे थे। जिले से सुबह 200 डोज मिली थी। वैक्सीन कम मिलने से वैक्सीन को दोपहर करीब 12 बजे तक लगा दिया गया। टीका समाप्त हो जाने से स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सीएचसी में मौजूद तमाम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अगले दिन बुधवार को आने को कहा गया। इस पर लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना रहा कि टीका की कमी थी तो उन्हें टीका लगाने की डेट क्यों दी गई। हंगामा कर रहे लोग टीका लगाने की जिद करने लगे। जानकारी होते ही सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार तिवारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। कुछ लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। हंगामा बढ़ते देख सीएचसी अधीक्षक ने सांगीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंची। लोगों को समझा कर शांत कराया और अस्पताल से बाहर किया। तब जाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली। एसआइ राज नारायण यादव का कहना है कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर उनके घर भेज दिया गया। सपा की बैठक में विधानसभा के चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा : मीराभवन स्थित सपा के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। इसके साथ ही जनवरी 2022 में 18 वर्ष पूरी करने वाले युवक व युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं, जिससे वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुन: मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाते हुए मतदाता सूची का कार्य पूरी ईमानदारी लगन एवं निष्ठा से करें। पूर्व विधायक श्याद अली ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में विकास के लिए संकल्पित है, जिनके विकास कार्यों को जनता आज याद कर रही है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भइयाराम पटेल, जगदीश मौर्या, शकील अहमद, शांति सिंह, सुषमा पाल, महिमा गुप्ता, गीता यादव, आशा सरोज, शबनम बानो, संजीव गुप्ता, रमेश यादव, गुलफाम खान, वासिक खान, अहमद अली, राजू यादव, अब्दुल हई, आशुतोष पांडेय, रमेश पाठक, सद्दाम हुसैन, चंदन सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी