अपडेट- भटके लोगों को राह दिखाएगा रविदास महाकाव्य

प्रतापगढ़ संत शिरोमणि रविदास के जीवन व कार्यों पर आधारित महाकाव्य संत रविदास प्रकाश को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:02 PM (IST)
अपडेट- भटके लोगों को राह दिखाएगा रविदास महाकाव्य
अपडेट- भटके लोगों को राह दिखाएगा रविदास महाकाव्य

प्रतापगढ़ : संत शिरोमणि रविदास के जीवन व कार्यों पर आधारित महाकाव्य संत रविदास प्रकाश को जिले के वरिष्ठ कवि व समीक्षक डा. दयाराम मौर्य रत्न ने लिखा है। अजीत नगर में सृजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण मुख्य अतिथि भाषा विद एवं समीक्षक डा. पृथ्वीनाथ पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि यह कालजयी ग्रंथ होगा, जो भटके हुए लोगों को सन्मार्ग पर लाता रहेगा। लेखक डा. रत्न ने बताया कि यह उनका पांचवां महाकाव्य एवं 31वीं पुस्तक है।

इस दौरान मुख्य अतिथि डा. पृथ्वीनाथ को राष्ट्र गौरव भाषा मर्मज्ञ सम्मान तथा कवि-साहित्यकार डा. प्रदीप चित्रांशी को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य रहे। संचालन शिक्षक अनिल कुमार निलय ने किया। इस अवसर पर प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम, अनिल सिंह शलभ, अमर नाथ बेजोड़, श्रीनाथ मौर्य सरस, काकाश्री, आनंद मोहन ओझा, रीतिका मौर्य, डा. राकेश कनौजिया ने भी विचार रखे।

विद्यालय की जमीन की पैमाइस को पहुंची राजस्व टीम : जिले के संडवा चंद्रिका ब्लाक की ग्राम पंचायत उसरी के दलाबाबा बाजार में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान रमेश शुक्ला ने इस मामले की शिकायत सदर तहसील के अफसरों से की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए रविवार को जमीन की पैमाइस करने के लिए लेखपाल अनिल कुमार समेत कर्मी विद्यालय पर पहुंचे। पैमाइस में विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण होने की बात सही निकली। इस पर लेखपाल ने परिसर की जमीन पर निशानदेही की। अतिक्रमण करने वाली सुमन को चेतावनी दी गई कि अगर अब अवैध कब्जा किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान गांव के हरिशंकर कुमार, शंकर शुक्ल, हरिशंकर मिश्र, रविशंकर मिश्र, अनिल कुमार, बब्बू दुबे, कर्ण प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान राम सजीवन वर्मा, अवधेश कुमार मौर्य, शिव कुमार वर्मा, राजपाल वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी