यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के बच्चों ने मारी बाजी

प्रतापगढ़ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का परिणाम शनिवार की शाम लगभग चार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:57 PM (IST)
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के बच्चों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के बच्चों ने मारी बाजी

प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का परिणाम शनिवार की शाम लगभग चार बजे घोषित कर दिया गया। प्रतापगढ़ जिले में वेबसाइट न खुलने से बच्चों के साथ शिक्षक भी परेशान रहे। जिले में हाईस्कूल के 60 हजार 61 व इंटर के 52 हजार 391 परीक्षार्थी रहे। समाचार लिखे जाने तक जिले को ओवरआल परिणाम नहीं मिल सका। डीआइओएस सर्वदानंद ने बताया कि बोर्ड से जनपद का पूरा परिणाम नहीं मिल सका है।

शनिवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घेाषित होने पर छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे और खुशी से उछल पड़े। स्कूल संचालकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़ में हाईस्कूल एवं इंटर का परिणाम शतप्रतिशत रहा। यहां हाईस्कूल में 289 तथा इंटर में 292 छात्राएं रहीं। इंटर की परीक्षा में स्नेहा गुप्ता को 82.3, खुशी तिवारी 79, रिषिता सिंह-77.4, अनमता अंजुम-75, सृष्टि तिवारी- 74, मान्या अग्रवाल 73, सामिया सोएब को 71 प्रतिशत अंक मिले। हाईस्कूल में सुहाना आलम को 85,अंजलि सोनी को 84 प्रतिशत अंक मिले। प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव व शिक्षक मो. अनीस ने बताया कि सभी छात्राएं सफल रही हैं।इसी प्रकार एंजिल्स इंटर कालेज में हाईस्कूल एंव इंटर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक डॉ. शाहिदा ने बताया कि सभी बच्चे सफल रहे। इंटर के परीक्षा में आंचल राय ने स्कूल में सर्वाधिक 81.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर रही नूरजहां को 78.8 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर रेशान को 75.6, तनिशा कुमारी व रिशभ नारायन को 75.4 प्रतिशत अंक मिले। इसी प्रकार हाईस्कूल में आकांक्षा मौर्या ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान बनाया। दूसरे स्थान पर रहे हिमांशु यादव को 85.66, तीसरे स्थान पर रही कौशिकी तिवारी को 84.66, तमन्ना बानों 83.5, अमरिशा पांडेय को 82.5 प्रतिशत अंक मिला। साकेत ग‌र्ल्स इंटर कालेज में इंटर में 94 छात्राएं थीं। सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। प्रबंधक अरविद श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल में 85 छात्राएं रहीं। सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। इंटर की परीक्षा में स्कूल की आंचल त्रिपाठी - 84.2, कीर्ति सिंह- 84.2, दिव्यांशी सिंह 84, संजना गिरि-84, खुशी यादव-83.4, स्मिता गुप्ता- 83, सबीहा परवीन - 82.8, कोमल चौधरी- 82.8, रश्मि मोदनवाल- 82.6, उमैरा बानो-82, कोमल पांडेय-80.12, अंशिका सिंह- 80.8, राजलक्ष्मी पांडेय-80.6, साक्षी सिंह- 80.6, आकांक्षा पांडेय-80.6, महविश रियासत-80.2 तथा श्रेया यादव को 80 प्रतिशत अंक मिले। इसी प्रकार हाईस्कूल में स्वाती वर्मा को 90, शान्वी यादव को 89.33, रिया यादव- 89.16, साक्षी सिंह- 88.83, अपूर्वा यादव- 88.5, कहकशा बानों- 88.33, साक्षी सिंह- 88.33, एकता ओझा-88.16, स्वस्ति त्रिपाठी- 88.16 तथा हीर मलिक को 88.16 प्रतिशत अंक मिले। इसी प्रकार साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज धनसारी में हाई स्कूल एवं इंटर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष हाईस्कूल में नंदनी पांडे व रोहित यादव ने 90त्‍‌न अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल के अन्य सभी छात्र एवं छात्राओ का परिणाम 80 से 90 प्रतिशत के बीच रहा। इसी प्रकार इंटर मीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग के कुल 105 छात्रों का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। इसमें सभी छात्रों का 75 से 85 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी, प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी, निर्देशक संजय शर्मा तथा शिक्षक आंनद, अनुपम, सिद्धार्थ, सुनील, विकास यादव, राहुल, मामून, वीरेंद्र व सुनील त्रिपाठी आदि ने छात्रों को बधाई दी।

मानधाता प्रतिनिधि के अनुसार जेआरडी ग‌र्ल्स इंटर कालेज खरगीपुर के हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक राम अभिलाष मौर्य एवं प्रिसिपल हुमैरा बानो ने सफल छात्राओं का मुंह मीठाकर कराकर बधाई दी। प्रबंधक राम अभिलाष मौर्य ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए घर पर रह कर तैयारी करें। इस दौरान प्रशांत पांडेय,मनोज कश्यप, अमर सिंह यादव,धर्मेंद्र सिंह,निशांत श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र,राकेश कुमार यादव,गणेश दत्त श्रीवास्तव, सरिता मौर्य,नीलम शाहू,रेनू सिंह,ऋचा सिंह आदि मौजूद रहे।

------

मालती इंटर कालेज का शत प्रतिशत रहा परिणाम

प्रतापगढ़ : नगर के मालती इंटर काजेल का बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की छात्रा स्मृति मिश्रा 543 अंक पाकर कालेज में प्रथम रही। इंटरमीडियट की छात्रा श्रद्वा वर्मा 433 अंक पाकर कालेज में प्रथम स्थान पर रही। कालेज के प्रबंधक गोकुलनाथ श्रीवास्तव ने सभी छात्राओं को लड़डू खिला कर उन्हें सफलता पर बधाई दी। हाई स्कूल परीक्षा में उनैसा सददीकी 90,खुशी मिश्रा 89,सौम्या शुक्ला 89,शिवांगी सिंह 88, प्रचाीराज 86, अंजली यादव 86, शिवानी राय 85,अदिति सिंह 85,आशुतोश श्रीवास्तव 85, अस्मिता सिंह 85,अमन सोनी 85,शुभम मिश्रा 84, अनुप्रिया सिंह 84, एश्वर्य सिंह 84 प्रतिशत अंक मिले। इंटर मीडियट में ज्योंति मिश्रा 86, निकिता मिश्रा 83, अंजली शुक्ला 82, अंशी द्ववेदी 81, सौरवी प्रजापति 80,सुष्मिता तिवारी 80 तुबा बानो 80,फातिया अंजुम 80 प्रतिशत अंक मिले हैं।

...............

संडवा चंद्रिका क्षेत्र के कालेजों में शत प्रतिशत रहा परिणाम

संसू संडवा चंद्रिका : क्षेत्र के कालेजों में हाईस्कूल इंटर मीडियट परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इससे छात्र।छात्राओं व उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। क्षेत्र के कैलाश सुभाष इंटर कालेज कटका मानापुर में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सभी छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। कालेज के प्रबंधक डा देवमणि तिवारी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री चंडिका इंटर मीडियट कालजे संडवा चंद्रिका के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कालेज के प्रधानाचार्य अजय सिहं ने बताया है कि कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। शिवराम इंटर कालेज कुशहा का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा। कालेज के व्यवस्थापक आशुतोष तिवारी मोनू ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। लाल त्रिभुवन सिह बालिका इंटर कालेज अंतू, ज्योंति बालिका इंटर कालेज किशुनगंज, मां चंडिका बालिका इंटर कालेज पूरेरामदेव का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा। कालेज के प्रबंधक श्रीमती सुधा सिहं, आरती सिंह, रामयज्ञ सिंह ने सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

----------

यूपी बोर्ड परिणाम प्राप्त कर मगन हुए परीक्षार्थी

संसू, लालगंज : यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। परिणाम में उत्तीर्ण की जानकारी होते ही हाई स्कूल व इंटर के छात्र छात्राओं में खुशी छा गई। लालगंज नगर स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र हर्षित त्रिपाठी ने 94.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। वहीं विशाल सिंह यादव 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।

इसी कक्षा की छात्रा दीप्ति तिवारी, बालकिशन गुप्ता, निशांत सिंह, दीक्षा मिश्रा, अनुराग शुक्ल, लक्ष्मी पांडेय, अमिता मिश्रा, शशांक सिंह, समेत 27 बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी स्कूल के इंटर के छात्र अमित यादव व कोमल पाल ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। प्रधानाचार्य आचार्य राम अवधेश मिश्र, शिक्षक उमेश पाल मिश्र, केशव राम ओझा, राम दर्शन मिश्र आदि ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी क्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज सांगीपुर में हाई स्कूल की छात्रा अंशिका वर्मा ने 87.5 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम व आदर्श कोरी ने 87 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी स्कूल में इंटर के छात्र शुभम सिंह ने 83 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। वही आदर्श सिंह 81.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। लीलावती इंटर कॉलेज शुकुलपुर जूही की छात्रा आदिति वैश्य ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉपर रही तो रिया मिश्रा 89.3 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। वही इंटर की छात्रा खुशी त्रिपाठी को 86 फीसदी अंक मिला। उन्होंने स्कूल में टाइप किया। 85 फीसदी अंक प्राप्त कर आस्था मिश्रा दूसरे स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है इसी तरह लालगंज नगर स्थित राम अजोर मिश्र इंटर कॉलेज लीलावती इंटर कॉलेज विद्या निकेतन इंटर कॉलेज स्कूलों का भी परिणाम अच्छा रहा।

--------

यूपी बोर्ड परीक्षा एक नजर---------

हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी - 60061

बालक- 32623

बालिका- 27438

इंटर परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या- 52391

बालक - 27953

बालिका- 24438

========

कुल परीक्षार्थी- 1,12,452

--------

पिछले पांच सालों में प्रतापगढ़ में हाईस्कूल इंटर का परिणाम

वर्ष - हाईस्कूल परिणाम - इंटर परिणाम (प्रतिशत में)

2016 - 91.98 - 88.74

2017 -84.31 - 82.37

2018 - 68.12 - 53.65

2019 - 72 - 61.8

2020 - 84.65 - 72.25

-----------------

chat bot
आपका साथी