कोविड के नियमों के तहत चलाई जा रहीं स्नातक कक्षाएं

प्रतापगढ़। जिले के महाविद्यालयों में नई शिक्षानीति के अनुसार कोविड के नियमों के तहत कक्षाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:15 PM (IST)
कोविड के नियमों के तहत चलाई जा रहीं स्नातक कक्षाएं
कोविड के नियमों के तहत चलाई जा रहीं स्नातक कक्षाएं

प्रतापगढ़। जिले के महाविद्यालयों में नई शिक्षानीति के अनुसार कोविड के नियमों के तहत कक्षाएं चलाई जा रही हैं। महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। एमडीपीजी कॉलेज में बीते दिनों प्राचार्य ने मीटिग कर तीन-तीन दिन की शिफ्ट में बच्चों को बुलाने का निर्देश दिया। वहीं पीबीपीजी कालेज में कोविड के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

कोविड का प्रभाव कम होने पर प्राइमरी से लेकर माध्यमिक एवं स्नातक तक के कालेज खोल दिए गए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। एमडीपीजी कालेज में नई शिक्षा नीति के अनुरूप कक्षाएं संचालित करने एवं विषय आवंटन की व्यवस्था के लिए शिक्षकों की बैठक प्राचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में तय किया गया कि स्नातक की सभी कक्षाएं नियमित चलाई जाएंगी, कितु आधे विद्यार्थियों की सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार तथा आधे विद्यार्थियों की गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को बुलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि बीए भाग एक में फीस रसीद के क्रमांक 450 तक, बीकॉम भाग एक में फीस रसीद क्रमांक 80 तक, बीएससी मैथ्स क्रमांक 60 तक तथा बीएससी बायो फीस रसीद क्रमांक 70 तक के विद्यार्थी प्रत्येक सप्ताह के प्रथम तीन दिन तथा शेष विद्यार्थी सप्ताह के अंतिम तीन दिन में कक्षाएं ले सकेंगे। स्नातक द्वितीय एवं स्नातक तृतीय की कक्षाएं भी इसी क्रम में चलेंगी। उधर पीबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की कक्षाएं कोविड के नियमों के तहत चलाई जा रही हैं। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को मास्क लगाकर आने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी