सड़क दुर्घटना में महिला समत दो की मौत

प्रतापगढ़ अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:17 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में महिला समत दो की मौत
सड़क दुर्घटना में महिला समत दो की मौत

प्रतापगढ़ : अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।

बाबागंज प्रतिनिधि के मुताबिक संग्रामपुर थाना क्षेत्र के किधौंली गांव निवासी पप्पू सरोज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी पटरहिन (57) को साइकिल पर बैठा कर अपनी ससुराल जलेसरगंज कटरा जा रहा था। वह अभी थाना क्षेत्र के लखपेड़ा ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। साइकिल पर पीछे बैठी पटरहिन सड़क पर गिर पड़ी। ट्रक का पिछला पहिया उस पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई। साथ ही ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। पटरहिन के चार बेटा दो बेटी है। सभी का शादी हो चुकी है। मानिकपुर प्रतिनिधि के अनुसार कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मवई शेखपुर निवासी अनुज यादव (25) पुत्र राम सजीवन यादव लखनऊ के निगोहां में रहकर ट्रेवेल्स का काम करता था। बीते मंगलवार की रात वह घर लौट रहा था। अभी वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रहमत अली का पुरवा के समीप मोड़ पर पहुंचा था कि रात करीब साढ़े नौ बजे कुंडा की तरफ से जा रहे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसओ मानिकपुर सुभाष यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में कार चालक को गाड़ी से निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी