दो अंतरजनपदीय शातिर एटीएम हैकर गिरफ्तार

पुलिस ने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोदाही चौराहे से हेराफेरी करके दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम कार्ड स्वैप मशीन 10 एटीएम कार्ड बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:57 PM (IST)
दो अंतरजनपदीय शातिर एटीएम हैकर गिरफ्तार
दो अंतरजनपदीय शातिर एटीएम हैकर गिरफ्तार

संसू, प्रतापगढ़ : पुलिस ने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोदाही चौराहे से हेराफेरी करके दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम कार्ड स्वैप मशीन, 10 एटीएम कार्ड बरामद किया है।

संग्रामगढ़ एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर गोदाही चौराहे से एटीएम से हेराफेरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जाहिद अली पुत्र समशुल जमा निवासी नेवादा थाना जेठवारा व अरशद अली पुत्र स्वर्गीय रहम अली निवासी रेड़ी थाना जेठवारा के पास से एक एटीएम कार्ड स्वैप मशीन, 10 एटीएम कार्ड, एक तमंचा, दो मोबाइल, बाइक व 2,350 रुपये बरामद किया। जबकि मौके से रामू जायसवाल पुत्र मन्नीराम जायसवाल निवासी सगरा सुंदरपुर थाना लालगंज भाग निकला।

एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों ने कबूल किया है कि वह लोग प्रतापगढ़ के अलाला रायबरेली, प्रयागराज, अमेठी व आस-पास के जिलों में एटीएम बूथ में घुसकर सीधे-साधे व्यक्तियों का एटीएम कार्ड पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देकर झटक लेते हैं। फिर बारीकी से उनका कोड देखकर नोट लेते कर लेते हैं। बाद मे एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं और फिर उससे क्लोन कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं।

उधर, मानिकपुर एसओ सुभाष यादव मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में राजेश कुमार मिश्रा के घर पर दबिश देकर राजेश कुमार मिश्रा व उसकी पत्नी रीना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी