वाहन लुटेरों से साठ-गांठ पर दो सिपाही निलंबित

संवाद सूत्र प्रतापगढ़ वाहन लुटेरों से साठ-गांठ रखने के मामले में दो सिपाहियों को एसपी ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:18 PM (IST)
वाहन लुटेरों से साठ-गांठ पर दो सिपाही निलंबित
वाहन लुटेरों से साठ-गांठ पर दो सिपाही निलंबित

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : वाहन लुटेरों से साठ-गांठ रखने के मामले में दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। जबकि, लीलापुर चौकी प्रभारी को आइजी ने बुधवार को ही सस्पेंड कर दिया था।

बांदा जिले के नगर कोतवाली में नजीर अहमद पुत्र अली हसन निवासी डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था कि महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र में स्थित ढाबे से बदमाश ट्रक लूट ले गए थे और चालक को बांदा जिले के नगर कोतवाली के अतर्रा रोड पर फेंक कर भाग गए थे। ऐसी ही घटना बांदा जिले के तिदवारी थाना क्षेत्र के माटा ग्राम स्थित ढाबे पर हुई थी। इस बीच 20 जुलाई को बांदा पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरे शकील, सल्लन व अकील पुत्रगण इदरीश निवासी असांव थाना सांगीपुर, अमर सिंह पुत्र ब्रजलाल निवासी चौपई थाना कंधई, शुभम चौधरी पुत्र रामजस व पिकू मोदनवाल पुत्र हरी प्रसाद निवासीगण भंगवा चुंगी चौराहा, नगर कोतवाल को गिरफ्तार करके उनके पास लूटा गया दो ट्रक बरामद किया था। बांदा पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इन वाहन लुटेरों की लीलापुर चौकी प्रभारी वंशीधर राय व सिपाही लाल बाबू शुक्ला व अजीत यादव से साठ-गांठ है। इस पर बांदा के एसपी अभिनंदन की रिपोर्ट पर आइजी केपी सिंह ने बुधवार को लीलापुर चौकी प्रभारी वंशीधर राय को निलंबित कर दिया था। इस बीच एसपी ने लालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही लाल बाबू शुक्ला और सांगीपुर में तैनात सिपाही अजीत यादव को निलंबित कर दिया। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि दारोगा वंशीधर राय जब सांगीपुर थाने में तैनात था, तब से वाहन लुटेरों से वह में संपर्क था। यह दोनों सिपाही भी वाहन लुटेरों से लगातार संपर्क में थे। इसलिए इन्हें निलंबित किया गया है।

chat bot
आपका साथी