पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्तंभ पर गुरुवार को वीर शहीदों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:28 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़ : पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्तंभ पर गुरुवार को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन वर्ष 1959 में चीनी सैनिकों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इसीलिए इस दिन शहीद पुलिस कर्मियों को भी याद किया जाता है। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्तंभ के बाद सभी पुलिस कर्मी और अफसर इकट्ठा हुए। पहले एसपी सतपाल अंतिल ने पुष्प चढ़ाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बारी-बारी अन्य पुलिस अफसरों व कर्मियों ने वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शहीदों के परिवार की मदद के लिए जुटाई गई राशि : सशस्त्र सेना के शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस श्रृंखला में कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को टिकट वितरित कर धन एकत्र किया जा रहा है। यह रकम सशस्त्र सेना के उन शहीदों के स्वजनों को भेजा जाएगा जो देश की सुरक्षा के नाम पर अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को कोतवाली कोतवाली पहुंचने वाले सभी को कोतवाल गणेश सिंह व मातहतों द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस का टिकट दिया जा रहा था। इसके बदले लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा था। इसी क्रम में कोतवाली पहुंचे श्री रामलीला समिति के प्रबंधक सुरेश कुमार जायसवाल, संरक्षक रामचरित्र वर्मा को झंडा दिवस का टिकट प्रदान किया गया। कोतवाल गणेश सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे सैनिक दिन-रात एक कर अपना कर्तव्य निभाते हैं।

chat bot
आपका साथी