सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा पेड़, हुई मौत

मानधाता थाना क्षेत्र के गांव तरौल में घर के पास स्थित पेड़ सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा पेड़, हुई मौत
सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा पेड़, हुई मौत

मानधाता थाना क्षेत्र के गांव तरौल में घर के पास स्थित पेड़ सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया।

तरौल गांव निवासी हरिशंकर (50) मुंबई में सब्जी का कारोबार का करता था। कोरोना संक्रमण की वजह से वह घर चला आया था। उसके घर के पास महुआ का एक पेड़ है। गुरुवार को शाम चार बजे वह पेड़ के पास खड़ा था, तभी अचानक पेड़ उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पेड़ गिरने पर स्वजन व आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद हरिशंकर को पेड़ के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। हरिशंकर मुंबई में सब्जी का कारोबार करते थे। कोरोना संक्रमण के कारण वह मुंबई से घर आ गए थे। उनके तीन बेटे बृजेंद्र (30), वीरेंद्र (22) व गगन (20) और बेटी प्रीती (28) है। तीन बच्चों की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे गगन की अभी शादी नहीं हुई है। हरिशंकर की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी