आक्सीजन प्लांट की टेस्टिग में ट्रांसफार्मर फटा, पांच लोग झुलसे

लालगंज ट्रामा सेंटर लालगंज में लगे ट्रांसफार्मर से जुड़ा दूसरा ट्रांसफार्मर आक्सीजन प्लांट क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:04 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट की टेस्टिग में ट्रांसफार्मर फटा, पांच लोग झुलसे
आक्सीजन प्लांट की टेस्टिग में ट्रांसफार्मर फटा, पांच लोग झुलसे

लालगंज : ट्रामा सेंटर लालगंज में लगे ट्रांसफार्मर से जुड़ा दूसरा ट्रांसफार्मर आक्सीजन प्लांट की टेस्टिग के दौरान अचानक फट गया। इससे उसकी बॉडी फट गई और उबलता तेल पड़ने से महिला समेत पांच लोग झुलस गए। गंभीर दशा में चार लोगों को स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना से ट्रामा सेंटर आए मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों में अफरातफरी मच गई।

कस्बे में बस्थित ट्रामा सेंटर में विद्युत आपूर्ति के लिए इसके समीप ही सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। विद्युत सप्लाई की सुचारु व्यवस्था के लिए कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर से जुड़ा एक सीवीसी (कैपिसिटी वोल्टेज ट्रांसफार्मर) लगाया गया। ट्रामा सेंटर में लगे आक्सीजन प्लांट की टेस्टिग के लिए बुधवार दोपहर करीब एक बजे प्लांट में विद्युत सप्लाई चालू की गई। अचानक तीन बजे सीवीसी में आग लग गई। उसकी बॉडी फट जाने से उसका आयल फौव्वारे की तरह ट्रामा सेंटर परिसर में गिरने लगा। इससे कैंपस में कोरोना वैक्सीन लगवाने आई अभिमान सिंह का पुरवा इटौरी निवासी हरिकिशोर की पत्नी कृष्णा कुमारी (60), भदारीकला के सूर्यभान सिंह (35), जलेशरगंज निवासी श्रीराम निर्मल के पुत्र दीपक (36) एवं महेशगंज थाना के सरैंया निवासी शंकर लाल के पुत्र अंकुर कुमार (25), लालगंज निवासी सत्य नारायण के पुत्र इंद्र पाल वर्मा (37) गंभीर रूप से झुलस गए। इन लोगों को ट्रामा सेंटर के अंदर ले जाया गया। अधीक्षक डा. अरविद गुप्ता की देखरेख मे झुलसे मरीजों का प्राथमिक उपचार किया गया। आंशिक रूप से झुलसी कृष्ण कुमारी को प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूर्यभान व दीपक की स्थिति गंभीर बताई गई है। प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी चारों को स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अधीक्षक से झुलसे लोगों के समुचित इलाज के प्रबंधों को लेकर वार्ता की। विधायक की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और विधायक को जानकारी दी। इधर ट्रांसफार्मर जलने से ट्रामा सेंटर में इलाज कराने आए अन्य मरीजों में दहशत रही। ट्रामा सेंटर के बाहर मौजूद कोविड वैक्सीनेशन के प्रभारी सत्यपाल चौबे समेत कई स्वास्थ्यकर्मी भी घटना में बाल-बाल बच गए। कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। जेई प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि लगता है आक्सीजन प्लांट में टेस्टिग के दौरान अचानक किसी तकनीकी समस्या से लोड अधिक हो जाने से सीवीसी जलने लगा। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी