आधुनिक लैब व क्लासरूम से लैस होंगे तीन मदरसे

प्रतापगढ़ जिले के तीन मदरसों में आधुनिक लैब एवं क्लास रूम व बालिका छात्रावास की सुविधा मिलेगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:43 PM (IST)
आधुनिक लैब व क्लासरूम से लैस होंगे तीन मदरसे
आधुनिक लैब व क्लासरूम से लैस होंगे तीन मदरसे

प्रतापगढ़ : जिले के तीन मदरसों में आधुनिक लैब एवं क्लास रूम व बालिका छात्रावास की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आइडीएमआइ (इंफ्राट्रक्चर डेवलपमेंट इन माइनारटीज इंस्टीट्यूशन) योजना के अंतर्गत शासन से 1.4 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसका प्रस्ताव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक निदेशालय लखनऊ को भेजा गया है। यहां से यह स्वीकृत होकर दिल्ली जाएगा। वहां से धनराशि दी जाएगी।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने आइडीएमआइ योजना के अंतर्गत जिन तीन मदरसों का चयन किया है, उनमें एमएएस पीजी कालेज शेखपुर आशिक कुंडा, मदरसा दारुल बन्नात सगरासुंदरपुर तथा मदरसा सिराजुल उलूम असरफिया मकदूमपुर सांगीपुर शामिल हैं। एमएएस पीजी कालेज में आधुनिक साइंस लैब, क्लासरूम एंव टॉयलेट बनाने के लिए 50 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसी प्रकार सगरासुदरपुर स्थित मदरसा दासरुल बन्नात में बालिका छात्रावास एवं अत्याधुनिक क्लासरूम के लिए 45 लाख एवं मदरसा सिराजुल उलूम असरफिया मकदूमपुर में साइंस लैब, क्लासरूम व टॉयलेट के लिए 45-45 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। दो मदरसों में तथा 50 लाख रुपये एक मदरसे को दिए जाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि आइडीएमआइ योजना के अंतर्गत तीनों मदरसों में आधुनिक साइंस लैब, क्लासरूम, बालिका छात्रावास एंव टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव निदेशालय को भेजा गया है। वहां से स्वीकृत हो कर दिल्ली जाएगा। वहीं से पैसा रिलीज होगा। शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान : रक्तदान संस्थान की तरफ से गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें काफी रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने स्वयं 18 वीं बार रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. लालजी त्रिपाठी एवं डॉ. नीरज त्रिपाठी ने रक्तदाताओं को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। शिविर प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू बेली ब्लड बैंक की टीम द्वारा कराया गया। ब्लड बैंक की तरफ से डॉ. हेमंत शुक्ला, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. केसी गुप्ता, आलोक, सुधीर, रजत, उपासना, ज्ञानेंद्र, अनुराग आदि उपस्थित रहे। डॉ. हेमंत ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है। उन्होंने बताया की 35 रक्त दाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कोरोना वैक्सीन लगवाने के कारण काफी लोग रक्त नहीं दे पाए और 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दान करने वाले लोगों में डॉक्टर विवेक पांडेय, आशीष, नसीम, अंकित, प्रतीक, रामसुख, अभय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी