नौड़ेरा में तीन दिवसीय निश्शुल्क् स्वास्थ्य शिविर आज से

प्रतापगढ़ तीन दिवसीय निश्शुल्क कोविड टीकाकरण एवं संपूर्ण निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर रानीगंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:24 PM (IST)
नौड़ेरा में तीन दिवसीय निश्शुल्क् स्वास्थ्य शिविर आज से
नौड़ेरा में तीन दिवसीय निश्शुल्क् स्वास्थ्य शिविर आज से

प्रतापगढ़ : तीन दिवसीय निश्शुल्क कोविड टीकाकरण एवं संपूर्ण निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर रानीगंज क्षेत्र के शिव कुमारी दूबे इंटर कालेज नौड़ेरा सुवंसा में आयोजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ 22 अक्टूबर को होगा। इसमें 22,23 व 24 अक्टूबर को एम्स और बीएचयू समेत विभिन्न बड़े अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहकर मरीजों का परीक्षण और उपचार करेंगे।

आयोजन के संयोजक पूर्व कार्यक्रम निदेशक दिल्ली दूरदर्शन डा. महेंद्र दूबे ने बताया कि शिविर में 22 अक्टूबर को एम्स दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. के अर्पणा शर्मा महिलाओं का परीक्षण करेंगी। इसके अलावा तीनों दिन जो चिकित्सक शिविर में उपलब्ध रहेंगे। उनमें बीएचयू वाराणसी के मनोरोग चिकित्सक डॉ. प्रदीप यादव, मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ के बाल रोग चिकित्सक डॉ. अनिल सरोज, हड्डी चिकित्सक डॉ. सचिन कुमार, मुख एवं दंत चिकित्सक डॉ. एमएस मिश्रा, न्यूरो फिजिशियन डॉ. गौरव त्रिपाठी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सूर्य कुमार द्विवेदी, ईएनटी चिकित्सक डॉ. संदीप कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश पांडेय, मनोरोज चिकित्सक डॉ. एमपी शर्मा शामिल हैं। इसके साथ ही एम्स दिल्ली के गठिया व नस विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. उमा कुमार 23 अक्टूबर को रहेंगे। 24 को इसी अस्पताल के मधुमेह चिकित्सक डॉ. राजेश खडगावत, मिर्गी और माइग्रेन विशेषज्ञ प्रो. डॉ. अचल श्रीवास्तव मरीजों का उपचार करेंगे। 22 और 23 अक्टूबर को दिल्ली की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीती गुप्ता द्वारा मरीजों का उपचार किया जाएगा। पूर्व विधायक रानीगंज प्रो. राम देव दूबे की स्मृति में आयोजित होने वाले शिविर में कोरोना का टीका तीनों दिन फ्री लगेगा। खून व अन्य जांचें भी सुबह आठ बजे से निश्शुल्क कराई जाएंगी। मरीजों को पंजीकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड या वोटर कार्ड लाना होगा।

chat bot
आपका साथी