हाईस्कूल में तीन, इंटर में आठ रहे अनुपस्थित

प्रतापगढ़ । यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:17 PM (IST)
हाईस्कूल में तीन, इंटर में आठ रहे अनुपस्थित
हाईस्कूल में तीन, इंटर में आठ रहे अनुपस्थित

प्रतापगढ़ । यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान व दूसरी पाली में इंटर की भूगोल की परीक्षा हुई। पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा नौ विद्यालयों में कराई गई। इसमें पंजीकृत 26 बच्चों में से तीन अनुपस्थित रहे तथा 23 बच्चों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटर की भूगोल की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 39 बच्चों में आठ अनुपस्थित रहे तथा 31 ने परीक्षा दी। डीआइओएस सर्वदा नेद ने इंटर कालेज बैजलपुर, रामराज इंटर कालेज पटटी, इंटर कालेज मानधाता तथा राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त मिले। पूरी परीक्षा की मानीटरिग डीआइओएस दफ्तर में बनाए गए कंट्रोलरूम से की जा रही है। यहां पर राजेंद्र कुमार, श्याम शंकर सहित दो अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पट्टी प्रतिनिधि के अनुसार यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित अंक सुधार परीक्षा पट्टी क्षेत्र में बनाए गए दो केंद्रों पर हुई। रामराज इंटर कॉलेज पट्टी में पंजीकृत तीन छात्राओं मे तीनों छात्राएं परीक्षा में मौजूद रहीं। जबकि जय नाथ मानव इंटर कॉलेज बैजलपुर में पंजीकृत नौ छात्राओं में आठ छात्राएं ही उपस्थित रहीं। यहां पर एक छात्रा अनुपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी