मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

डेरवा मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:54 PM (IST)
मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

डेरवा : मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार में खलबली मच गई। खोजबीन के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी मो. कैफ ने आजाद मार्केट में किराए का कमरा लेकर मोबाइल की दुकान खोल रखी है। इसमें मोबाइल के साथ साथ नई घड़ी की बिक्री व मरम्मत का कार्य किया जाता है। बीते बुधवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे से घुसकर शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे मोबाइल व कीमती घड़ियां, जिसकी कीमत करीब 90 हजार बताई जा रही है, उठा ले गए। गुरुवार की सुबह जब मोहम्मद कैफ दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा था और शटर खुला देख अवाक रह गया। दुकान के अंदर रखी घड़ी व हजारों का सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए जांच में जुट गई। मामले में पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस पर हमले के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल : लगभग छह महीने पहले मदाफरपुर के एक व्यापारी की गोदाम में चेकिग के दौरान थाने के दो सिपाहियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। इस मामले में सिपाही की तहरीर पर कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोहंडौर थाने के सिपाही राहुल कुमार तथा रवि सिंह पर दस फरवरी की रात मदाफरपुर में एक व्यापारी की गोदाम चेक करने के दौरान हमला हो गया था। आरोपित प्रमोद ननके यादव को थाने के दारोगा कौशल पति यादव ने गुरुवार को मदाफरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल प्रसाद ने बताया की सिपाहियों पर हमले के एक आरोपित को जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी