संग्रामगढ़ और पट्टी में हजारों की छिनैती

संसू संग्रामगढ़ पट्टी संग्रामगढ़ और पट्टी कोतवाली क्षेत्र में बदमाश दो लोगों से हजारों की छि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:59 PM (IST)
संग्रामगढ़ और पट्टी में हजारों की छिनैती
संग्रामगढ़ और पट्टी में हजारों की छिनैती

संसू, संग्रामगढ़, पट्टी : संग्रामगढ़ और पट्टी कोतवाली क्षेत्र में बदमाश दो लोगों से हजारों की छिनैती कर भाग निकले। इस मामले में दोनों पीड़ितों की तरफ से संबंधित थानों में तहरीर दे दी गई है।

संग्रामगढ़ गांव निवासी संतोष कुमार सोमवार की दोपहर करीब दो बजे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा संग्रामगढ़ में पैसा निकलवाने गया। वहां से वह 22 हजार रुपए निकाल कर बैंक के बगल खड़ी अपनी बाइक स्टार्ट कर घर जाने लगा। इस दौरान वहां पहले से मौजूद दो अज्ञात युवकों ने उस पर नशीला पदार्थ छिड़क दिया। संतोष अभी कुछ दूर ही बाइक लेकर पहुंचा ही था कि तभी अचेत होकर वह सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया। इस दौरान उचक्के उसका 22 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। जानकारी होने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी संग्रामगढ़ में भर्ती कराया। काफी देर बाद उसे होश आया तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने इधर-उधर हांथ पांव पटका, लेकिन उचक्कों का पता नहीं चल सका। संतोष ने मामले की तहरीर संग्रामगढ़ पुलिस को दे दी है। पट्टी प्रतिनिधि के मुताबिक पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरमा गांव के जगत पाल ने गांव के समीप चाय पान की दुकान खोल रखी है। सोमवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसे रोककर उसकी पिटाई की। इसके बाद जेब में रखे छह हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी