सुबह बाजार में रहा सन्नाटा, दोपहर बढ़ी चहल-पहल

प्रतापगढ़ साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन रविवार को सुबह जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:47 PM (IST)
सुबह बाजार में रहा सन्नाटा, दोपहर बढ़ी चहल-पहल
सुबह बाजार में रहा सन्नाटा, दोपहर बढ़ी चहल-पहल

प्रतापगढ़ : साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन रविवार को सुबह जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं दोपहर बाद बाजार में चहल-पहल रही। कोरोना के संक्रमण का फैलाव कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने नाइट क‌र्फ्यू के साथ हफ्ते में दो दिन (शनिवार, रविवार) को साप्ताहिक बंदी घोषित कर रखी है। इसी क्रम में साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन रविवार को शहर में अधिकांश दुकानें बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा। श्रीराम तिराहा से मेडिकल कालेज के पास तक फल के दुकानदारों ने ठेला लगा रखा था। इसके अलावा दवा, दूध, सब्जी की दुकानें खुली थी। सुबह तो पंजाबी मार्केट में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर 12 बजे से बाइक व चार पहिया वाहन से लोगों के निकलने से शहर में चहल-पहल कुछ बढ़ गई थी। चौक-कचहरी मार्ग के अलावा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया था। शहर के हर प्रमुख मार्ग पर चहल-पहल बढ़ गई थी। चाय-पान की दुकानें सदर तहसील के बगल, मेडिकल कालेज और रोडवेज बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के पास खुलीं थीं। रेस्टोरेंट बंद थें। कागज पर कई बार मरम्मत, हकीकत में गड्ढों में तब्दील: बाबागंज ब्लाक मुख्यालय से कई ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला पुरैली मखदुमपुर मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है। आने जाने वाले राहगीर गिरकर लगातार घायल हो रहे हैं।

वर्ष 1983 के बाद से इस पर रिपेयरिग भी नहीं हो सकी, जबकि कागज पर इसकी कई बार मरम्मत दिखाकर भुगतान लिया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कहते हैं कि यह सड़क जिला पंचायत में है और जिला पंचायत वाले कहते हैं कि यह सिचाई विभाग में है। हीरागंज रजबहा पर बनी 800 मीटर पक्की सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है। इस मार्ग पर बुद्धिधर, भरतगढ़, शुक्लन का पुरवा, राय काशीपुर, धनगढ़, नूरपुर, आमीपुर, जयचंदपुर, टांडा, पूरे कुंदन, फतेह शाहपुर, लोकापुर, ओरीपुर समेत ब्लाक मुख्यालय से सीधे मनगढ़ जाने के लिए एक ही रास्ता है। क्षेत्र के बब्बन शुक्ला, जियालाल, राहुल यादव, शशिधर द्विवेदी समेत लोगों ने कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत की, लेकिन आज तक इसका पुनर्निर्माण नहीं हो सका। क्षेत्र के लोगों ने डीएम समेत क्षेत्रीय सांसद व विधायक से तत्काल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी