धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी युवक की हत्या

कुंडा । घर से बुलाकर ले गए युवक की हत्या गला रेतकर की गई थी। इस बात की पुष्टि पोस्टमाट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:40 PM (IST)
धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी युवक की हत्या
धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी युवक की हत्या

कुंडा । घर से बुलाकर ले गए युवक की हत्या गला रेतकर की गई थी। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम से हुई। उधर, युवक की पत्नी ने दो लोगों पर शक जताया है। बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही (पूरे डिघवट) गांव निवासी रमाशंकर उर्फ कन्हैया (35) पुत्र मनीराम के घर 15 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे बोलेरो सवार पहुंचे और घूमने चलने की बात कहकर उसे अपने साथ लेकर चले गए थे। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया था। शनिवार को उसका शव हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियावां गांव में प्रयागराज शाखा में उतराया मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को लावारिस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एक युवक का शव नहर में मिलने की जानकारी होने पर रमाशंकर की पत्नी शनिवार को दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और शव की पहचान अपने पति रमाशंकर के रूप में की। इस बीच पोस्टमार्टम में यह स्पष्ट हुआ कि रमाशंकर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की थी। यही नहीं, कोई नुकीली चीज भी गले में घोंपी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम रमाशंकर का शव घर लाया गया तो स्वजनों में मातम छा गया। उधर, गांव के बुजुर्ग अर्जुन पाल ने रमाशंकर की पत्नी सपना सरोज को बताया कि बोलेरो भिटारा की तरफ से आई थी, जो रमाशंकर को लेकर बाघराय की तरफ चली गई थी। रमाशंकर गांव में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। सपना के अनुसार छह माह पूर्व से गांव में कुछ असामाजिक तत्वों का आना जाना शुरू हो गया था। उन लोगों की संगत में रहकर रमाशंकर भी नशे का आदी हो गया था। इस मामले में रमाशंकर की पत्नी सपना ने दो व्यक्ति को नामजद करते हुए हथिगवां पुलिस को तहरीर दी है। इस बाबत एसओ हथिगवां डीएन यादव का कहना है कि उसकी पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में नामजद किए गए लोगों के बारे पूछने बारे में एसओ ने बताया कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी