वाट्सएप चैटिग कर महिला ने कांस्टेबल को किया ब्लैकमेल

पट्टी कोतवाली पट्टी में तैनात कांस्टेबल से एक महिला द्वारा वाट्सएप चैटिग के जरिए पहले दोस्ती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:39 PM (IST)
वाट्सएप चैटिग कर महिला ने कांस्टेबल को किया ब्लैकमेल
वाट्सएप चैटिग कर महिला ने कांस्टेबल को किया ब्लैकमेल

पट्टी : कोतवाली पट्टी में तैनात कांस्टेबल से एक महिला द्वारा वाट्सएप चैटिग के जरिए पहले दोस्ती की गई। उसके बाद उसे फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिदगी बर्बाद कर देने की धमकी देते हुए उससे रुपये की मांग की गई। कांस्टेबल की शिकायत के बाद सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने तीन को दबोच लिया।

पट्टी कोतवाली में कांस्टेबल शिव कुमार यादव की तैनाती है। कुछ दिन पूर्व एक महिला ने वाट्सएपकॉलिग की और धीरे-धीरे वह उस से चैट करने लगी। बाद में उसके द्वारा ब्लैकमेल करते हुए दो लाख की मांग की जाने लगी। अचानक हुई इस घटना से सिपाही परेशान हो उठा। उसने इसकी जानकारी कोतवाल गणेश सिंह सहित अन्य को दी। बाद में पुलिस ने इस मामले में अपना जाल बिछाया और जिनके नंबर से कॉल आती थी। उन्हें ट्रेस किया गया। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन में जुटी हुई थी। बुधवार को उड़ैयाडीह मोड़ पर इस मामले के आरोपित कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए थे। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस के हाथ वह महिला भी लग गई जो मोबाइल पर वाट्सएप कॉलिग करती थी। झांसा देकर दोस्ती बनाते हुए बात करती थी। बाद में रुपयों की मांग करने के साथ ही न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम रोशनी सरोज पुत्री राकेश सरोज निवासी कसेरूआ थाना मीरपुर जिला जौनपुर बताया। उसके दो साथी अखिलेश सरोज पुत्र अक्षयबर सरोज निवासी गुड़ाई मोहल्ला कस्बा व थाना मुंगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर तथा मुकेश सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी कीर्तिपुर थाना सुरियावा जिला भदोही को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों आपस में गैंग चलाकर लोगों को ब्लैकमेल करते हुए वसूली करते हैं। कांस्टेबल शिव कुमार यादव ने इस मामले में कोतवाली धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमे के आधार पर हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल गणेश सिंह ने बताया कि महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जांच भी इस मामले में चल रही है।

chat bot
आपका साथी