सामंतवाद के खिलाफ जनता की आवाज थे प. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय : सांसद

प्रतापगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को नेशनल पोस्टल वीक फिलेटली दिवस के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:09 PM (IST)
सामंतवाद के खिलाफ जनता की आवाज थे प. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय : सांसद
सामंतवाद के खिलाफ जनता की आवाज थे प. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय : सांसद

प्रतापगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को नेशनल पोस्टल वीक फिलेटली दिवस के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. मुनीश्वर उपाध्याय पर डाक विभाग का स्पेशल कवर अनावरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हारी-बेगारी व्यवस्था से लड़ने वाले सेनानी पर डाक कवर जारी करना मेरा सौभाग्य है। कहा कि देश में किसी भी कोने में जाने पर जब प्रतापगढ़ के आइएएस और बड़े पदों पर आसीन लोग जब बताते हैं कि सामान्य परिवार के होने के बावजूद भी पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थाओं की बदौलत आज यह गौरव प्राप्त हुआ। उनके उदगार सुनकर आत्मगौरव की अनुभूति होती है। ऐसे मनीषी के सम्मान में इस ऐतिहासिक कार्य के लिये प्रधानमंत्री के प्रति हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। कहा कि पंडित जी की विचारधारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए जो योगदान उन्होंने किया, वह अविष्मरणीय है। धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुजदास ने कहा कि उपाध्याय जी ने हर वर्ग की शिक्षा के लिए जगह-जगह स्कूल खोले। सामंतवाद के खिलाफ वह सदैव मुखर रहे। प्रवर डाक अधीक्षक नरसिंह ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंडित जी की पुत्र बधू ऊषा उपाध्याय, मीरा मिश्रा, गीता तिवारी, डॉ. आरपी चौबे, महेंद्र सिंह, लाल जी त्रिपाठी, गुड्डू पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, डॉ. पंकज भान सिंह, मीरा मिश्रा, गीता तिवारी आदि ने अपने विचार प्रकट किया। जनपद के महान संत स्वामी करपात्री जी को भारत रत्न देने की मांग करने और मुनीश्वर दत्त उपाध्याय को के नाम डाक कवर जारी कराने के लिए सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में डाक निरीक्षक अभिषेक सिंह, मनीष चौधरी, डीडी गुप्ता, आरपी ओझा, अमित महेश्वरी, पूर्व डीजीसी विवेक उपाध्याय, अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे। अंत में बताया कि स्पेशल कवर 25 रुपये में प्रधान डाकघर में उपलब्ध है।

----

ऐसे थे पंडित मुनीश्वर दत्त

जासं, प्रतापगढ़ : जिले की महान विभूति के रूप में पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय को सदा याद किया जाता रहेगा। वह जिले के प्रथम सांसद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षा मनीषी रहे। हर वर्ग, जाति व धर्म के ब्च्चों को शिक्षित करने को कोने-कोने में स्कूल खोले। उसमें फीस नाम मात्र की रखी। वह सामंतवाद के खिलाफ जनता की आवाज बने। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रहे। यही नहीं केंद्रीय संविधान सभा के सदस्य रहकर भी प्रतापगढ़ का मान बढ़ाया। संविधान सभा की पत्रावली पर उनके हस्ताक्षर अब भी हैं। वह पंडित नेहरू व डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ इंदिरा गांधी जैसी हस्तियों के करीबी रहे।

chat bot
आपका साथी