मालगाड़ी से सांड के कटने पर रूकी ट्रेन, मची खलबली

मकूनपुर शनिवार की शाम आयोध्या से प्रयागराज जा रही एक मालगाडी से सुन्दरपुर गांव के पास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:05 PM (IST)
मालगाड़ी से सांड के कटने पर रूकी ट्रेन, मची खलबली
मालगाड़ी से सांड के कटने पर रूकी ट्रेन, मची खलबली

मकूनपुर : शनिवार की शाम आयोध्या से प्रयागराज जा रही एक मालगाडी से सुन्दरपुर गांव के पास एक सांड कट गया। इसके चलते चालक को मालगाडी रोकनी पड़ी। शनिवार की शाम लगभग सवा पांच बजे एक मालगाडी आयोध्या से प्रयागराज की ओर जा रही थी। उसी समय चिलबिला व खुंडौर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित सुन्दरपुर गांव के पास एक सांड रेलवे ट्रैक पर आ गया। इससे उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। चालक ने मालगाडी को रोक दिया। करीब दस मिनट बाद मालगाडी आगे की ओर रवाना हो पाई। दुकान का ताला तोड़कर की चोरी : हथिगवां थाना क्षेत्र के काटी अखैबरपुर गांव के संदीप कुमार पुत्र शिव लाल गुप्ता ने शनि देव मंदिर के बगल किरानेकी दुकान के साथ ही जनसेवा केंद्र खोल रखा है। शुक्रवार की रात दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार का सामान व 10 हजार नकद उठा ले गए। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख परेशान हो उठा। काफी खोजबीन के बाद भी चोरों का पता नहीं चला। पीड़ित दुकानदार संदीप ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक की टक्कर से ट्रामा सेंटर व सीओ दफ्तर की बाउंड्री टूटी : शनिवार को भोर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रामा सेंटर और सीओ दफ्तर की बाउंड्री टूट गई। टक्कर से हुई जोरदार आवाज से आस-पास के लोग सहम गए। संयोग रहा कि कोई ट्रक की चपेट में नहीं आया।

भुपियामऊ की ओर से बादशाहपुर की तरफ एक ट्रक शनिवार को भोर में करीब पांच बजे जा रहा था। रानीगंज कस्बे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रामा सेंटर की बाउंड्री को तोड़ दिया और फिर सीओ के कार्यालय के गेट व दीवार को तोड़ दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इस बारे में सीओ डा.अतुल अंजान त्रिपाठी का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी