कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के लेखन में जनसाधारण की व्यथा

प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं सृजना साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सृजनाकुटीर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST)
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के लेखन में जनसाधारण की व्यथा
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के लेखन में जनसाधारण की व्यथा

प्रतापगढ़ : एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं सृजना साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सृजनाकुटीर, अजीतनगर में कथासम्राट मुंशी प्रेमचंद के शानदार कथा लेखन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम जीआईसी परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ। मुंशी प्रेमचंद ने बीस वर्ष की आयु प्रतापगढ़ में आकर यहाँ के डिस्ट्रिक्ट स्कूल में चार वर्ष से अधिक अवधि तक शिक्षण कार्य किया था। यहीं पर उन्होंने कथा लेखन का शुभारंभ किया था। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डा. दयाराम मौर्य ''रत्न'' ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने प्रतापगढ़ के समाज में व्याप्त कुरीतियों, विसंगतियों, भेदभाव, छुआछूत, शोषण, उत्पीड़न और अशिक्षा से लाचार समाज की घटनाओं को अपनी कथाओं में पिरोया। एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय कमेटी चेयरमैन रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि प्रेमचंद की कहानियां तत्कालीन जनसाधारण की जीवन-व्यथा का दर्पण हैं। संगोष्ठी में उनकी मुख्य कहानियों की समीक्षा भी हुई। बोलने वालों में ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा, कथाकार प्रेम कुमार त्रिपाठी ''प्रेम'', श्रीनाथ मौर्य ''सरस'', कुंज बिहारी लाल मौर्य काकाश्री, अमरनाथ गुप्ता बेजोड़, राजीव कुमार आर्य, जितेन्द्र कुमार मौर्य, विवेक यादव इत्यादि साहित्यकार-प्रबुद्धजन प्रमुख थे। संचालन राधेश्याम दीवाना ने किया। वहीं दूसरी ओर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष, गौरव, शक्ति व अवध तथा प्रयागराज वसुधा के द्वारा याद किया। राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में स्थापित मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर लायन डॉ श्याम शंकर शुक्ला श्याम के संयोजन में माल्यार्पण कर एक कालजयी साहित्यकार कथा सम्राट, कहानीकार, उपन्यासकार को स्मरण किया गया। डॉक्टर श्याम ने कहा कि लमही के लाल ने समाज की पीड़ा को अपनी कहानियों में पिरो कर कुरीतियों का जमकर विरोध भी कियाद्य उनके साहित्य सृजन में प्रतापगढ़ का भी योगदान हैद्य डाक्टर पीयूष कांत शर्मा रीजन चेयरपर्सन व असिस्टेंट प्रोफेसर एमडीपीजी ने उन्हें सदी का सबसे सफलतम कथा सम्राट बताया। डॉक्टर शिव मूर्ति मौर्य ने कहा कि आज के ही दिन शहीद उधम सिंह जी का भी जन्मदिन है। हम उनको भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मैथिली सिंह, रीजन चेयरपर्सन पुष्पांजलि शुक्ला, जोन चेयरपर्सन डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, संतोष भगवन, राजेश पाल, अमितेंद्र श्रीवास्तव, के.बी. सिंह,संतोष पांडे, राजेंद्र शुक्ला, सूबेदार उपाध्याय, राकेश शुक्ला लायंस क्लब शक्ति की प्रशासक लक्ष्मी मिश्रा सचिव अनीता पांडे कोषाध्यक्ष प्रमिला शुक्ला, शिवम तिवारी आदि लोग रहे।

chat bot
आपका साथी