पंचायत चुनाव में कालकवलित हुए शिक्षकों के स्वजनों को नहीं मिली सहायता

माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार केा डीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में कई माध्यमिक शिक्षक काल कवलित हुए हैं। उनके परिवार वालों को अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की उदासीनता से वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:04 PM (IST)
पंचायत चुनाव में कालकवलित हुए शिक्षकों के स्वजनों को नहीं मिली सहायता
पंचायत चुनाव में कालकवलित हुए शिक्षकों के स्वजनों को नहीं मिली सहायता

संवादसूत्र, प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार केा डीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में कई माध्यमिक शिक्षक काल कवलित हुए हैं। उनके परिवार वालों को अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की उदासीनता से वर्ष 2018-19 के मूल्यांकन का पैसा कुछ शिक्षकों को अभी तक नहीं मिल सका। मार्च व अप्रैल माह के वेतन का भुगतान शिक्षकों को नहीं मिल सका। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके प्रधानाचार्यो व शिक्षकों की पेंशन व जीपीएफ का भुगतान भी लंबित है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को एक वर्ष से अधिक समय से कोई वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इनकी भी सुधि सरकार को लेनी चाहिए। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले आठ शिक्षकों के परिवार वालों को शासन से अनुकंपा राशि दिलाने की मांग को लेकर डीआइओएस को ज्ञापन दिया। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान राम कृष्ण मिश्रा, प्रदीप शुक्ल, विध्यवासिनी शंकर त्रिपाठी, राजकरण, गिरिजा शंकर द्विवेदी,शशिकांत तिवारी, श्रीकांत पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह की आकस्मिक मौत हो गई। इनके परिवार वालों को शासन से सहायता राशि दी जानी चाहिए। डीआइओएस सर्वदा नंद ने शिक्षकों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सहायता दिलाने को शासन को पत्र लिखने को कहा। इस दौरान राम चंद्र सिंह, आलोक शुक्ल जिला मंत्री, विवेक शुक्ल, महादेव प्रसाद मिश्र बम बम भी रहे।

chat bot
आपका साथी