30 लाख गबन करने के मामले में तत्कालीन बीडीओ की बढ़ी मुश्किलें

प्रतापगढ़। शौचालय का पैसा हजम करने वालों में केवल ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:11 PM (IST)
30 लाख गबन करने के मामले में तत्कालीन बीडीओ की बढ़ी मुश्किलें
30 लाख गबन करने के मामले में तत्कालीन बीडीओ की बढ़ी मुश्किलें

प्रतापगढ़। शौचालय का पैसा हजम करने वालों में केवल ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ही नहीं हैं बल्कि कई बीडीओ भी लाखों रुपये डकार कर बैठे हैं। गौरा व शिवगढ़ ब्लाक में तैनात रहे तत्कालीन बीडीओ व लेखाकार द्वारा लाखों रुपये हजम करने के मामले में भले ही उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज हुई है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिशा की बैठक में यह मुद़्दा उठाए जाने पर सांसद ने एसपी के जरिए तैनाती वाले जिले के एसपी को पत्र भेजकर गिरफ्तारी कराए जाने को कहा है। इससे आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वर्ष 2018 में जिले के गौरा व शिवगढ़ ब्लाक में तैनात रहे बीडीओ विकास शुक्ला व लेखाकार भोला पाल व उमेश पांडेय द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। 30 लाख से अधिक रुपये गबन किए जाने के मामले में जांच चल रही थी। तत्कालीन डीसी मनरेगा ओम प्रकाश यादव ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि शौचालय का निर्माण न कराकर आरोपित 30 लाख से अधिक रुपये हजम कर गए हैं। गौरा ब्लाक के बीडीओ विकास व लेखाकार भोला ने 23 लाख 31 हजार रुपये व शिवगढ़ ब्लाक के बीडीओ विकास व लेखाकार उमेश ने सात लाख 56 हजार रुपये का गबन किया था। इस मामले में आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ। लेखाकार को निलंबित किया गया, लेकिन अभी तक बीडीओ समेत की गिरफ्तारी नहीं हुई। बैठक में यह प्रकरण काफी चर्चा का विषय बना रहा इस मामले में अगर पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपितों की गिरफ्तारी होनी तय है। डीसी मनरेगा डॉ. एनएन मिश्रा गबन करने वाले पूर्व बीडीओ व लेखाकार की गिरफ्तारी किए जाने के लिए पत्र तैयार किया जा रहा है। इसे डीएम के माध्यम से एसपी को पत्र भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी