ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

प्रतापगढ़ एक ई-रिक्शा चालक ने महिला को जेवर नकदी मोबाइलभरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:01 AM (IST)
ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

प्रतापगढ़ : एक ई-रिक्शा चालक ने महिला को जेवर, नकदी, मोबाइलभरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। ई-रिक्शा चालक की ईमानदारी से प्रभावित महिला ने उसे पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया।

चिलबिला के मिठाई कारोबारी पिटू मौर्य की चचेरी बहन शीलादेवी निवासी फेनहा सोमवार की सुबह सात बजे ई-रिक्शा से सदर मोड़ पहुंचीं और राजस्थान मार्बल की दुकान के सामने ई-रिक्शा से उतरकर गली में चली गईं। उतरते समय वह अपना बैग ई-रिक्शा पर भूल गईं। ई-रिक्शा चालक सगीर अहमद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सदर बाजार पुलिस लाइन की ओर चला गया। बाद में शीला को बैग ई-रिक्शा छूटने का आभास हुआ तो परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के साथ जाकर कोतवाली में तहरीर दी। बैग में झुमके का सेट (कीमत लगभग 80 हजार रुपये), 13 सौ नकद, दो मोबाइल समेत कुछ सौंदर्य प्रसाधन का सामान था। तहरीर मिलने पर भुलियापुर चौकी इंचार्ज ने ई-रिक्शा चालकों की चेकिग शुरू कर दी। सगीर ई-रिक्शा लेकर पट्टी की ओर चला गया था। शाम सात बजे लौटने पर सगीर ने सदर मोड़ तिराहे पर खड़े भुलियापुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह को शीला का बैग सौंपा। चौकी प्रभारी के फोन करने पर शीला देवी सदर मोड़ पहुंचीं तो बैग उन्हें दे दिया गया जिसमें जेवर, पैसा, मोबाइल समेत सब सामान मौजूद था।

chat bot
आपका साथी