ट्रक चालक की मौत स्वजन गमगीन

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर निवासी अशोक सरोज युवक मुंबई में रहकर मुंबई से गुजरात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:28 PM (IST)
ट्रक चालक की मौत स्वजन गमगीन
ट्रक चालक की मौत स्वजन गमगीन

पट्टी : कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर निवासी अशोक सरोज युवक मुंबई में रहकर मुंबई से गुजरात ट्रक चलाता था। गुरुवार को वह मुंबई से ट्रक लेकर गुजरात के लिए जा रहा था। अचानक बड़ोदरा में एक ढाबे पर वह मृत अवस्था में मिला। इस घटना की सूचना जब उसके घर पहुंची तो वहां पर कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर आ रहा है घर पर लोग उसके शव को लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। गाड़ी मालिक ने मृतक के घर फोन करके सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सावित्री और बच्चों का रोकर हाल बेहाल है। मृतक के चार बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां रुचि (21), खुशबू (18), नेहा (13) व पुत्र आर्यन (7) है। झंडा चढ़ाते समय डांस के दौरान हुई मारपीट : झंडा चढ़ाने के दौरान डांस को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को अलग करके विवाद शांत कराया। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर चौंसा गांव निवासी अशोक कुमार यादव शनिवार को हथिगवां थाना क्षेत्र के हौदेश्वरनाथ धाम पर निशान चढ़ाने गया था, जिसमें शामिल होने के लिए गांव का ही लवलेश कुमार यादव पुत्र दशरथ लाल यादव भी गया था। हौदेश्वरनाथ धाम में डीजे पर डांस को लेकर जिरगापुर गांव के युवाओं और एक रिश्तेदार के बीच आपस मे कहासुनी हो गई। यह देख लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया, लेकिन इसी बीच रिश्तेदार ने मामले की सूचना अपने साथियों को दे दी । सूचना मिलते ही दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और प्रसाद वितरण कर रहे लवलेश की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे कुछ लोगों को भी मारा पीटा। फिलहाल जब लोग जुटने लगे तो युवक भाग निकले।

chat bot
आपका साथी