जमीन के विवाद में फायरिग की घटना में दारोगा निलंबित

जमीन के विवाद में सप्ताहभर पहले चौबोली गांव में हुई फायरिग की घटना में एसपी ने विवेचक रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:26 PM (IST)
जमीन के विवाद में फायरिग की घटना में दारोगा निलंबित
जमीन के विवाद में फायरिग की घटना में दारोगा निलंबित

जमीन के विवाद में सप्ताहभर पहले चौबोली गांव में हुई फायरिग की घटना में एसपी ने विवेचक रहे दारोगा हरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

अंतू थाना क्षेत्र के चौबोली निवासी प्रवीण सिंह और अखिलेश पांडेय के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद है। इसी रंजिश में सात अगस्त को दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिग की गई थी। इस घटना में पुलिस ने प्रवीण की तहरीर पर अखिलेश व उसके भाई सर्वेश के खिलाफ जानलेवा हमला और अखिलेश की तहरीर पर प्रवीण, रवि, संतोष व संतोष का बेटा सहित 18 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अखिलेश की रिवाल्वर कब्जे में लेकर उसे जेल भेज दिया था। अखिलेश उच्च न्यायालय, प्रयागराज में वकालत करते हैं। ऐसे में उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आइजी से मिलकर हल्के के दारोगा हरेंद्र यादव पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। इस पर आइजी ने एसपी को जांच कर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस पर एसपी ने शुक्रवार को दारोगा हरेंद्र यादव को निलंबित कर दिया और घटना से संबंधित मुकदमे की विवेचना एसओ को करने का निर्देश दिया। इस बारे में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष में चल रहे विवाद में कार्रवाई करने में दारोगा ने शिथिलता बरती थी, इसलिए दारोगा हरेंद्र यादव को निलंबित किया गया है।

chat bot
आपका साथी