जन्मभूमि लाया गया अभिनेता अनुपम का अस्थि कलश

प्रतापगढ़ फिल्म व टीवी जगत के ख्यातिलब्ध कलाकार स्वर्गीय अनुपम श्याम ओझा का अस्थि कलश स्वजन ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 10:39 PM (IST)
जन्मभूमि लाया गया अभिनेता अनुपम का अस्थि कलश
जन्मभूमि लाया गया अभिनेता अनुपम का अस्थि कलश

प्रतापगढ़ : फिल्म व टीवी जगत के ख्यातिलब्ध कलाकार स्वर्गीय अनुपम श्याम ओझा का अस्थि कलश स्वजन लेकर बुधवार की देर शाम प्रतापगढ़ पहुंचे। इस बात की जानकारी होने पर लोग श्रद्धांजलि देने को पहुंचे लगे। उद्योग नगरी ट्रेन से उनके भाई कुंदन ओझा, भाई आलोक श्याम एवं सबसे छोटे भाई अनुराग श्याम मुंबई से अस्थि कलश लेकर रेलवे स्टेशन पर रात आठ बजे उतरे। वहां पहले से मौजूद प्रशंसकों ने अनुपम भैया अमर रहें के नारे लगाए। कलश को लाकर उनके स्टेशन रोड आवास पर रखा गया। विधायक रानीगंज धीरज ओझा, पूर्व सभासद प्रशांत देव शुक्ल, मोहम्मद इमरान खान समेत लोगों ने श्रद्धांजलि दी। घर पर मौजूद अनुपम के बहनोई रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने बताया कि अस्थित कलश को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए स्टेशन रोड आवास पर रखा गया है। उसके बाद स्वजन व प्रशंसक उसे विसर्जित करने के लिए प्रयागराज लेकर जाएंगे। अस्थि कलश की आगवानी के लिए स्टेशन पर

डॉ. प्रशान्त देव शुक्ल, आनन्द सिंह शिल्पी, अमित गुप्ता, गोपाल पाण्डेय, कादिर वारसी, रवि सादवानी, पंकज सिंह, धीरज खोसले, उमेश जायसवाल, सुरजीत सिंह, विनय सिंह, अज्जू श्रीवास्तव, शेष मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

--

घर-घर देखे जा रहे ठाकुर सज्जन सिंह

दमदार अभिनय व संवाद अदायगी के बल पर लाखों दिलों पर राज करने वाले अनुपम श्याम न रहने पर भी हैं। उनको घर-घर देखा जा रहा है। उनका चर्चित सीरियल प्रतिज्ञा-टू इन दिनों चल रहा है। इसमें वह ठाकुर सज्जन सिंह के उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं, जैसे पहले में आए थे। लोग स्क्रीन पर उनको देखकर भावुक हो जा रहे हैं। उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी