टेंपो चालकों का पूरी सड़क पर कब्जा, लोग परेशान

प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित अवैध अड्डे पर टेंपो चालक पूरी सड़क पर कब्जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:36 PM (IST)
टेंपो चालकों का पूरी सड़क पर कब्जा, लोग परेशान
टेंपो चालकों का पूरी सड़क पर कब्जा, लोग परेशान

प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित अवैध अड्डे पर टेंपो चालक पूरी सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं। इससे लगने वाले जाम में दिन भर लोग जूझते हैं, लेकिन टेंपो चालकों को पुलिस रोकती-टोकती नहीं है क्योंकि पुलिस की सहमति से ही तो ये चालक मनमानी करते हैं। रामलीला मैदान का प्राइवेट बस अड्डा छोड़ दें तो शहर में जितने वाहनों के अड्डे चल रहे हैं, सब अवैध हैं। इन्हीं अड्डों में से एक अड्डा संचालित है पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास। वहां से कुंडा, मानधाता, कटरा गुलाब सिंह, कालाकांकर, लालगंज, सांगीपुर के लिए प्राइवेट बसें चलती हैं। इसके अलावा कटरा, मानधाता के लिए टेंपो चलती हैं। पहले बस के चालक गाड़ी दोनों ओर सड़क पर खड़ी कर देते थे, इससे दिन में वाहनों का आवागमन बढ़ने से जाम लग रहा था। इस समस्या को जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर चेती पुलिस की डांट फटकार के बाद बस के चालकों में सुधार आ गया और वेतरतीब ढंग से गाड़ी खड़ी करने लगे। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अब टेंपो चालकों की मनमानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चालक टेंपो सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं। यही नहीं, सवारी बैठाने के लिए टेंपो आगे-पीछे करते रहते हैं। सड़क पर टेंपो के जमावड़े से पूरे दिन जाम लगता रहता है। लोगों को बेवजह जाम में जूझना पड़ता है। यही नहीं, कई बार तो चालक इतने झटके से टेंपो मोड़ते हैं कि लोग उसकी चपेट में आते-आते बच जाते हैं।

chat bot
आपका साथी