तहसील प्रशासन पर धन उगाही का आरोप, किया प्रदर्शन
तहसील प्रशासन पर धन उगाही का आरोप लगाकर वकीलों ने गुरुवार को सुबह सदर तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्यायिक काम-काज का बहिष्कार कर दिया।
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : तहसील प्रशासन पर धन उगाही का आरोप लगाकर वकीलों ने गुरुवार को सुबह सदर तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्यायिक काम-काज का बहिष्कार कर दिया।
सदर तहसील के अधिवक्ता काफी दिनों से एसडीएम व तहसीलदार के व्यवहार से नाराज चल रहे हैं। इस बीच गुरुवार को सुबह बार एसोसिएशन सदर के अध्यक्ष चंद्रेश पांडेय की अगुवाई में तहसील में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी प्राइवेट मुंशी रखकर धन उगाही करा रहे हैं। मुंशी के माध्यम से जो लोग पैरवी करते हैं, उनके मुकदमों का निस्तारण जल्द कर दिया गया है। अधिवक्ता जिन मुकदमों की पैरवी करते हैं, उसे काफी दिनों तक लटका दिया जाता है। वादकारी की समस्या ले जाने पर एसडीएम, तहसीलदार कहते हैं कि व्यक्तिगत काम हो तो आएं। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकांश कर्मचारी समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं। बीच-बीच में अपनी सीट से गायब रहते हैं। एसडीएम और तहसीलदार के आने का भी कोई समय तय नहीं है। तीन साल से जमे लेखपाल, कानूनगो भी धन उगाही कर रहे हैं। इसके चलते फरियादियों को खासी परेशानी भी हो रही है। ऐसे में तीन साल से जमे लेखपालों, कानूनगो का तबादला किया जाए। इस मौके पर बालेंद्र भूषण सिंह, धीरेंद्रमणि तिवारी, मुश्ताक अहमद, सलाम अहमद, आदित्य मिश्र, रमणेंद्रनाथ मिश्र, संजय सिंह, चंद्रप्रकाश शुक्ल, अभय ओझा आदि मौजूद रहे।