नगर पंचायतों में भेज दिया 448 आवासों का लक्ष्य

प्रतापगढ़ । शासन की चूक जिले के सैकड़ों लाभार्थियों के लिए भारी पड़ गई है। काफी आवास नग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:07 PM (IST)
नगर पंचायतों में भेज दिया 448 आवासों का लक्ष्य
नगर पंचायतों में भेज दिया 448 आवासों का लक्ष्य

प्रतापगढ़ । शासन की चूक जिले के सैकड़ों लाभार्थियों के लिए भारी पड़ गई है। काफी आवास नगर पंचायतों में भेज दिया गया। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास देने के लिए शासन स्तर से इसे ब्लाकों में भेजने की कवायद चल रही है। यहां से भेजी गई रिपोर्ट पर शासन ने कार्रवाई शुरू है।

जिले भर में 17 ब्लाक है। इसके अंतर्गत एक हजार 193 ग्राम पंचायतें हैं। वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिले में 16 हजार 113 आवास का लक्ष्य मिला। इसमें से 15 हजार 665 आवास स्वीकृत हो चुका है। जबकि 448 आवास अवशेष है। इसकी वजह यह है कि इन आवासों का लक्ष्य नगर पंचायतों में भेज दिया गया है। परियोजना निदेशक कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो आसपुर देवसरा ब्लाक के 18, बाबा बेलखर नाथ धाम के 23, बाबागंज के 10, बिहार के 112, गौरा के छह, कालाकांकर के पांच, कुंडा के 69, लक्ष्मणपुर के पांच आवास को नगर पंचायतों में भेज दिया गया। वहीं लालगंज के 93, मंगरौरा के 40, मानधाता के सात, पट्टी के 20, सदर के 14, रामपुर संग्रामगढ़ के दो, संडवा चंद्रिका के तीन, सांगीपुर के 12 व शिवगढ़ के नौ आवास का लक्ष्य ब्लाकों को मिलने के बजाय नगर पंचायत कोहंड़ौर, सुवंसा आदि में भेज दिया गया। यही वजह है कि 448 आवास को अभी तक स्वीकृति नहीं मिली। परियोजना निदेशक डॉ. आरसी शर्मा ने बताया कि 448 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य नगर पंचायतों में भेज दिया गया है। इस संबंध में शासन में पत्र भेजा गया है।

----

तीन किस्त में 1.20 लाख

आवास की स्वीकृति न मिलने से उसका सत्यापन नहीं हो पा रहा है। आवास की किस्त एक लाख 20 हजार रुपये देने की तैयारी हो चुकी है। इसका सत्यापन होना बाकी है। पहली किस्त 70 हजार, दूसरी 40 हजार व तीसरी किस्त 10 हजार रुपये मिलती है। यह पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है।

chat bot
आपका साथी