स्टाक रजिस्टर समेत दस्तावेज भी ले गया है निलंबित भंडार

पीसीएफ गोदाम से पांच करोड़ छह लाख रुपये की डीएपी गबन करने का आरोपित फरार चल रहा है। उसने अपने साथ स्टॉक रजिस्टर डेली वितरण रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज उठा ले गया है। दस्तावेज साथ ले जाने से महकमा परेशान है। इससे मिलान नहीं हो पा रहा है। हालांकि विभाग एक-एक रिपोर्ट परिवहन ठेकेदार व पटल सहायक सहित अन्य कर्मियों से बात करके एकत्रित कर रहा है। जांच प्रभावित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:07 PM (IST)
स्टाक रजिस्टर समेत दस्तावेज भी ले गया है निलंबित भंडार
स्टाक रजिस्टर समेत दस्तावेज भी ले गया है निलंबित भंडार

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : पीसीएफ गोदाम से पांच करोड़ छह लाख रुपये की डीएपी गबन करने का आरोपित फरार चल रहा है। उसने अपने साथ स्टॉक रजिस्टर, डेली वितरण रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज उठा ले गया है। दस्तावेज साथ ले जाने से महकमा परेशान है। इससे मिलान नहीं हो पा रहा है। हालांकि विभाग एक-एक रिपोर्ट परिवहन ठेकेदार व पटल सहायक सहित अन्य कर्मियों से बात करके एकत्रित कर रहा है। जांच प्रभावित हो रही है।

पीसीएफ विभाग में संतोष कुमार भंडार नायक के पद पर तैनात था। उसे सदर के खजोहरी गांव में स्थित गोदाम से पांच करोड़ छह लाख की डीएपी का गबन कर लिया। विभाग को गबन की जानकारी हुई तो आरोपित संतोष पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा है। कभी उसकी लोकेशन कानपुर मिलती है तो कभी कोलकाता में मिलती है। अब तो उसके आसपास जिले में होने की चर्चा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं गबन के बाद संतोष गोदाम से रोजाना समितियों में भेजनी वाली डीएपी, यूरिया आदि का दस्तावेज अपने साथ उठा ले गया है। इससे विभाग को पत्रावली एकत्रित करने में दिक्कत झेलनी पड़ रही है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक धनंजय तिवारी ने बताया कि आरोपित अपने साथ कई दस्तावेज भी साथ में ले गया है। कर्मियों को दी गई जिम्मेदारी

पत्रावली एकत्रित करने के लिए विभाग के कई कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। वह समिति के सचिवों से भी जानकारी ले रहे हैं कि किस तिथि में कितनी डीएपी आदि भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी