ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल छात्र को किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ. विनोद शुक्ल ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में चलचित्र विधा में सुब्रा तिवारी लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ प्रथम तथा प्रिस अग्रहरि मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मानधाता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 01:00 AM (IST)
ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल छात्र को किया पुरस्कृत
ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल छात्र को किया पुरस्कृत

प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस व ईशान प्रमोट आर्ट कल्चर एंड इंप्रूव सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर विभिन्न विधाओं में पोस्टर, कविता, स्लोगन, चलचित्र, निबंध लेखन में कई जिलों के विभिन्न प्राइवेट विद्यालयों प्रयागराज, लखनऊ पब्लिक स्कूल, साकेत, संगम इंटरनेशनल, संस्कार ग्लोबल स्कूल, आत्रेय एकेडमी तथा परिषदीय विद्यालयों के कक्षा छह से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ. विनोद शुक्ल ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में चलचित्र विधा में सुब्रा तिवारी लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ प्रथम तथा प्रिस अग्रहरि मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मानधाता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आस्था मिश्रा लखनऊ प्रथम तथा अर्पित प्रताप सिंह मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मानधाता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में श्रेया पांडेय प्रथम व कविता लेखन में आशुतोष सिंह प्रथम स्थान पर रहे। परिषदीय विद्यालय मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के दो बच्चों का चयन होने पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरहीम ने शनिवार को बच्चों के घर जाकर उन्हें पुरस्कृत किया। इस मौके पर आशीष सिंह, नवनीत शुक्ला आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

उधर, कुंडा क्षेत्र के अघिया स्थित बीपी रामानुजन के प्रबंधक अरुणेंद्र नारायण मिश्र ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। इसमे उन्होंनें निर्णय लिया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए अप्रैल, मई, जून में ली जाने वाली फीस माफ की जाती है। इसके साथ ही नए एडमीशन में लिया जाने वाला प्रवेश शुल्क नही लिया जाएगा। दीवानगंज प्रतिनिधि के अनुसार बाबाबेलखर नाथ धाम अकादमी लौवार की प्रबंध समिति ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों की तीन महीने की फीस और नए सत्र का प्रवेश शुल्क पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रबंधक राकेशमणि त्रिपाठी ने दी।

chat bot
आपका साथी