पुलिस सहित पोलिग पार्टी पर पथराव, बस फूंकी

मंगरौरा ब्लाक के उतरास गांव में प्रत्याशी सहित ग्रामीणों ने पोलिग पार्टी पर पथराव कर दिया। मतदान कार्मिकों की पिटाई करने के बाद बस को फूंक दिया। इस हमले में दो तीन सिपाही चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को जमकर पीटा। हमलावरों के घर दबिश दी आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:18 PM (IST)
पुलिस सहित पोलिग पार्टी पर पथराव, बस फूंकी
पुलिस सहित पोलिग पार्टी पर पथराव, बस फूंकी

संसू, प्रतापगढ़ : मंगरौरा ब्लाक के उतरास गांव में प्रत्याशी सहित ग्रामीणों ने पोलिग पार्टी पर पथराव कर दिया। मतदान कार्मिकों की पिटाई करने के बाद बस को फूंक दिया। इस हमले में दो तीन सिपाही चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को जमकर पीटा। हमलावरों के घर दबिश दी, आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उतरास गांव में देर शाम सात बजे तक मतदान चल रहा था। प्रधान पद प्रत्याशी के पक्ष के दर्जनों लोग मतदान करने का दबाव बना रहे थे। समय खत्म होने का हवाला देकर पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने से मना कर दिया। इसके बाद मतदान कार्मिक मतपेटी सील करके बस पर बैठ गए।

इतने में वहीं प्रत्याशी 30-40 लोगों के साथ पहुंचा और पथराव करते हुए पोलिग पार्टियों पर हमला बोल दिया। पथराव से दो-तीन सिपाही व कुछ मतदान कार्मिक घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने मतपेटी लूटने का प्रयास किया। मतदान कार्मिक व पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर छिपकर जान बचाई।

इसके बाद हमलावरों ने बस को फूंक दिया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कंधई एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले थे। थोड़ी देर बाद सीओ पट्टी आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और हमलावरों के घर दबिश दी। जो मिला, उसकी जमकर पिटाई की। थोड़ी देर बाद एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। हमलावर पक्ष के अधिकांश पुरुष घर छोड़कर फरार हो गए है। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि बस पर पथराव किया गया है। कुछ सिपाहियों को चोट लगी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। ---- मुरैनी बूथ पर बवाल, दर्जनों लहूलुहान

संसू, सांगीपुर : प्राथमिक विद्यालय मुरैनी गांव में मतदान समाप्त होते ही देर शाम बजे दो पक्षें में विवाद के बाद पथराव हो गया। लाठी भी चली। इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। फर्जी वोटिग को लेकर हुए बवाल में हवाई फायरिग भी की गई। यह देख मतदानकर्मियों में दहशत छा गई। वह जान बचाकर भागने लगे। एसडीएम व सीओ की देखरेख में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसमें जिनको चोट लगी है उनमें मुख्य रूप सूर्यभान सिंह, चंद्रिका, लीलावती, शेर बहादुर, अखिलेश, कालिका सिंह, रमाकांत शर्मा, मंगल सिंह, मीडिया कर्मी मनोज सिंह व महेश सिंह को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

-----

अराजक तत्वों ने किया पथराव, लूटा बैलेट बॉक्स

संसू,दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र के चकमझानीपुर गांव में बूथ के पास भीड़ को पुलिस ने दौड़ा लिया।अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस दौरान अराजक तत्वों ने गार्ड की 15 थ्रीनाट थ्री कारतूस और एक बैलेट बॉक्स लूट कर फरार हो गए। इस दौरान कई थानो की फोर्स पहुंच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश देती रही।

chat bot
आपका साथी