सेंट जोसफ का शत प्रतिशत रहा परिणाम

कुंडा विकास खंड कुंडा के चौंसा स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई बोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:07 PM (IST)
सेंट जोसफ का शत प्रतिशत रहा परिणाम
सेंट जोसफ का शत प्रतिशत रहा परिणाम

कुंडा : विकास खंड कुंडा के चौंसा स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल का शतप्रतिशत परिणाम रहा। सभी 139 छात्र छात्राएं सफल रहे। विद्यालय के 25 छात्र छात्राओं ने 90 से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसमें सुमित विश्वकर्मा 90 प्रतिशत, शिवांश सिंह 90 प्रतिशत, अनुज यादव 93 प्रतिशत, अर्नव शुक्ला 91 प्रतिशत, माशिरा शेख 93 प्रतिशत, शक्ती सिंह 92 प्रतिशत, ज्योत्सना पांडेय 93 प्रतिशत, हर्षिता पांडेय 94 प्रतिशत, निखिल पांडेय 91 प्रतिशत, आकाश पटेल 95 प्रतिशत, उत्कर्ष शुक्ला 93 प्रतिशत, मोहम्मद जैद 90 प्रतिशत, सचिन मोदनवाल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता पर प्रबंधक एजाज खान अज्जू, प्रधानाचार्य निर्जेश्वरी यादव, शिक्षक शहबाज, सैफ, अरमान, अश्वनी, हेमंत, अजय, शुभम, आलम, राजू, विराट, ऋतुराज, साफात, सोनी, अंकिता, रवि, उमामा, दिव्या, बबिता, अल्तमश आदि शिक्षकों ने खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। कम अंक को लेकर अभिभावकों ने किया हंगामा

संसू, प्रतापगढ़ : शहर के जोगापुर स्थित एक विद्यालय में सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में कम अंक मिलने से नाराज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जिन बच्चों से पैसे मिले उन्हें अधिक अंक दे दिए गए। जबकि जिन बच्चों से सुविधा शुल्क नहीं मिले उन्हें काफी कम अंक दिए गए। इनमें अधिकांश वे अभिभावक रहे जिनके बच्चे किसी और स्कूल में पढ़ते थे और नाम जोगापुर स्थित स्कूल में पंजीकृत रहा। अभिभावकों का हंगामा होता देख स्कूल के स्टाफ ने गेट बंद करा दिया। वहीं, परिवारीजनों में भी बच्चों के अच्छे अंक मिलने से लोगों में खुशी का लहर है।

chat bot
आपका साथी