चुनावी रंजिश में निवर्तमान व पूर्व प्रधान में चले लाठी डंडे, छह घायल

पंचायत चुनाव की तिथि अभी भले ही घोषित नहीं की गई है पर गांवों में मारपीट होने लगी है। शनिवार देर शाम त्रिलोकपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान वीरेंद्र सिंह एवं पूर्व प्रधान श्यामकली सरोज के बेटे सुनील कुमार उर्फ मोनू सरोज के बीच शनिवार शाम करीब छह बजे कहासुनी के बाद लाठी-डंडे निकाल लिए गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया व छह घायलों को सीएचसी बाघराय भर्ती कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:36 PM (IST)
चुनावी रंजिश में निवर्तमान व पूर्व प्रधान में चले लाठी डंडे, छह घायल
चुनावी रंजिश में निवर्तमान व पूर्व प्रधान में चले लाठी डंडे, छह घायल

बाघराय : पंचायत चुनाव की तिथि अभी भले ही घोषित नहीं की गई है, पर गांवों में मारपीट होने लगी है। शनिवार देर शाम त्रिलोकपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान वीरेंद्र सिंह एवं पूर्व प्रधान श्यामकली सरोज के बेटे सुनील कुमार उर्फ मोनू सरोज के बीच शनिवार शाम करीब छह बजे कहासुनी के बाद लाठी-डंडे निकाल लिए गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया व छह घायलों को सीएचसी बाघराय भर्ती कराया।

अजय कुमार गौतम का बाघराय पुलिस ने कुछ दिन पहले शांतिभंग में चालान कर दिया था, उसी की पैरवी को लेकर निवर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थकों में तनातनी हो गई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घायलों में निवर्तमान प्रधान वीरेंद्र सिंह पुत्र मोहनलाल सिंह, शैलेंद्र सिंह पुत्र मोहनलाल सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह, दूसरे पक्ष से पूर्व प्रधान के बेटे सुनील कुमार उर्फ मोनू सरोज व बाबू लाल पुत्र रामनरेश सरोज हैं। डाक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है अभी तक दोनों पक्षों से तहरीर नहीं मिली है। किशोरी को चाइल्ड लाइन ने किया बरामद

सुवंसा : फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार दोपहर कालेज के लिए निकली किशोरी को छत्तीसगढ़ चाइल्ड लाइन ने बरामद किया है। थाना क्षेत्र के कनेवरा पूरे खुशहाली गांव में 16 वर्षीय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ रहती है। उसके पिता की मृत्यु के बाद मां ने कहीं दूसरी जगह शादी कर ली थी। इसके कारण दोनों बहनें ननिहाल में रह कर पढ़ाई करती हैं। किशोरी इंटर की छात्रा है। शनिवार को सुबह कालेज के लिए घर से निकली तो शाम तक वापस नहीं लौटी। घर वाले परेशान हो उठे। सुवंसा पुलिस चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर गिरी ने बताया कि स्वजनों ने थाने में तहरीर दी। फोन पर चाइल्ड लाइन छत्तीसगढ़ से बात कराया, तो वहां पर किशोरी के बरामदगी की बात हुई। जमीन के विवाद में भाजपा नेता पर हमला

पट्टी : कोतवाली क्षेत्र के सलाहपुर निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह पर जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा व सरिया लेकर हमला बोल दिया। रविवार की सुबह बंधवा स्थित अपनी बैटरी की दुकान खोल रहे थे। इस दौरान हमलावरों ने दुकान में रखे 45 हजार रुपये भी उठा ले गए। पीआरबी गाड़ी को मारी टक्कर

अमरगढ़ : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीआरबी वाहन में रविवार कि सुबह बजे अज्ञात डाला वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना में पीआरबी चालक एक सिपाही घायल हो गये है। दोनों का इलाज सीएचसी अमरगढ़ में किया गया। रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे पीआरबी वाहन नंबर 2017, जिसे ड्राइवर अरुण प्रताप चला रहा था किसी घटना की सूचना के बाद गधीयावा गांव जा रहे थे। अभी वे अमरगढ़ के नजदीक पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित डाला वाहन ने पीआरबी के वाहन में टक्कर मार दी। इससे ड्राइवर अरुण प्रताप व कांस्टेबल मुनीब राम घायल हो गए। आसपास के लोग दौड़े तो डाला वाहन का ड्राइवर मौका पाकर भाग निकला। घायल पीआरबी के जवानों को सीएचसी अमरगढ़ लाया गया जहां से उन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी