जमीन के विवाद में दो पक्षों में चली लाठी

जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। लाठी चली। इसमें पुलिस ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे बरवार कोठा नेवड़िया गांव निवासी विजय कुमार व हरिकेश कुमार के बीच शुक्रवार की देर शाम जमीन को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्ष के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई। एक पक्ष के हरिकेश कुमार व राम सजीवन घायल हो गए। सीएचसी सांगीपुर से चिकित्सकों ने घायल राम सजीवन की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:50 PM (IST)
जमीन के विवाद में दो पक्षों में चली लाठी
जमीन के विवाद में दो पक्षों में चली लाठी

संसू, सांगीपुर : जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। लाठी चली। इसमें पुलिस ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे बरवार कोठा नेवड़िया गांव निवासी विजय कुमार व हरिकेश कुमार के बीच शुक्रवार की देर शाम जमीन को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्ष के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई। एक पक्ष के हरिकेश कुमार व राम सजीवन घायल हो गए। सीएचसी सांगीपुर से चिकित्सकों ने घायल राम सजीवन की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को घायल हरिकेश की पत्नी बड़का की तहरीर पर पुलिस ने विपक्षी विजय कुमार, गेंदालाल, राम सजीवन, नीरज पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। विजय कुमार की पत्नी बिदू की तहरीर पर हरिकेश कुमार व उसकी बेटी निशा, मनीषा, सुनीता, रेनू, व बेटे सचिन तथा बाबू पर मुकदमा दर्ज किया।--

---------

दंपती को पीटने में चार लोगों पर केस

संसू, बाघराय: पैसरमापुर गांव निवासी मुन्ना लाल पाल को करीब एक पखवारा पूर्व गांव के ही शिवकुमार ने अपने करीबियों के साथ रंजिश में पीटकर घायल कर दिया था। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी कुसुम देवी को भी हमलावरों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कुसुम देवी पत्नी मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के शिवकुमार, राजकुमारी, सूरजकली, प्रतिभा देवी के मारपीट समेत विभिन्न् धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ट्रक की चपेट में आया बस कंडक्टर

संसू, सैफाबाद : पट्टी से चांदा जा रही प्राइवेट बस का कंडक्टर शनिवार की दोपहर में एक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे पहले स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, वहां से उसे परिवार के लोग सुल्तानपुर स्थित जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुल्तानपुर जिले के चांदा निवासी संतोष कुमार गौड़ पुत्र रामनाथ गौड़ (36) पट्टी चांदा मार्ग पर चलनी वाली प्राइवेट बस में कंडक्टर है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में वह बस से पट्टी से चांदा की तरफ जा रहा था। करीब एक बजे सवारियां उतारने के लिए सैफाबाद बाजार में बस खड़ी हुई। इस दौरान पट्टी की तरफ से जा रहे गिट्टी लदे ट्रक ने उसे तेज टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले गए।

-------

chat bot
आपका साथी