संडवा चन्द्रिका में तीन में दो सीटों पर सपा जीती

विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा पंचायत चुनाव में सपा के लिए शुभ संकेत दे गया है। यहां जिला पंचायत की तीन सीटों में दो सीटों पर सपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है। वहीं एक सीट पर भले ही निर्दल प्रत्याशी ने जीत हासिल की हो लेकिन वह भी सपा का ही सिपाही रहा है। जिला पंचायत में भाजपा तीनो सीटों पर नहीं टिक सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 11:37 PM (IST)
संडवा चन्द्रिका में तीन में दो सीटों पर सपा जीती
संडवा चन्द्रिका में तीन में दो सीटों पर सपा जीती

संसू संडवा चन्द्रिका : विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा पंचायत चुनाव में सपा के लिए शुभ संकेत दे गया है। यहां जिला पंचायत की तीन सीटों में दो सीटों पर सपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है। वहीं एक सीट पर भले ही निर्दल प्रत्याशी ने जीत हासिल की हो, लेकिन वह भी सपा का ही सिपाही रहा है। जिला पंचायत में भाजपा तीनो सीटों पर नहीं टिक सकी है। वहीं जनसत्तादल लोकतांत्रिक की भी जमीन खिसक गई। उनके जिलाध्यक्ष को भी हार का मुंह देखना पडा है। संडवा चन्द्रिका क्षेत्र सदर व विश्वनाथगंज दो विधानसभा क्षेत्र में बंटा हुआ है। अधिकांश भूभाग विश्वनाथगंज क्षेत्र में ही हैं। यहां जिला पंचायत की तीन सीटों पर प्रथम से राम आसरे पटेल व तृतीय से आसद अली मुन्ना ने जीत हासिल की है। इन दोनों प्रत्याशियों को सपा ने समर्थन दिया था। वहीं द्वितीय सीट से विजयी प्रत्याशी समरजीत भी सपा के ही सिपाही रहे। हालांकि उन्होंने यह चुनाव निर्दल प्रत्याशी के तौर पर लडा था। क्षेत्र में जिला पंचायत की सीट पर सपा को जीत मिलने से सपा नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं संडवा चन्द्रिका प्रथम से भाजपा उम्मीदवार शिव विलास उमरवैश्य पांचवे स्थान पर पहुंच गए। संडवा चन्द्रिका द्वितीय से पार्टी समर्थित उम्मीदवार सुशीला सरोज को भी हार का मुंह देखना पडा। संडवा चंद्रिका तृतीय से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा भी संडवा चन्द्रिका तृतीय से चुनाव हार गए। कांग्रेस प्रत्याशी भी कहीं से नहीं जीत सके।

chat bot
आपका साथी