चौथे दिन फिर दबे पांव पहुंचे एसपी, मची खलबली

एसपी लगातार चौथे दिन शुक्रवार को फिर से अंतू क्षेत्र के दौरे पर जा पहुंचे। उनके दौरे की जानकारी मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस सक्रिय हो गई। इस दौरान एसपी ने मां चंडिका देवी का दर्शन-पूजन किया। वहीं बंदरों को चना भी खिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:12 PM (IST)
चौथे दिन फिर दबे पांव पहुंचे एसपी, मची खलबली
चौथे दिन फिर दबे पांव पहुंचे एसपी, मची खलबली

संसू संडवा चन्द्रिका : एसपी लगातार चौथे दिन शुक्रवार को फिर से अंतू क्षेत्र के दौरे पर जा पहुंचे। उनके दौरे की जानकारी मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस सक्रिय हो गई। इस दौरान एसपी ने मां चंडिका देवी का दर्शन-पूजन किया। वहीं बंदरों को चना भी खिलाया।

एसपी शिवहरी मीणा शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे अंतू क्षेत्र के बाबूगंज चौराहे पर पहुंचे। यहां पुलिस चेकिग प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसओ अंतू भी मौके पर पहुंच गए। एसपी यहां से मां चंडिका देवी धाम पहुंचे। वहां देवी जी की पूजा-अर्चना की। वहीं पास में जंगल में जाकर बंदरों को चना-गुड़ खिलाया। यहां से एसपी निकले और कटका मानापुर चेकिग प्वाइंट पहुंच गए। यहां वाहन चेकिग करने के साथ मातहतों से क्षेत्र के अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के बारे में पूछताछ की। एसओ को अपराधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश देते हुए क्षेत्र में अवैध कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद वह गड़वारा होकर शहर की ओर निकल गए। कप्तान के लगातार अंतू क्षेत्र में पहुंचने को लेकर कयासों का दौर शुरु है गया कि आखिर वह अंतू क्षेत्र में किसकी तलाश में रोज आ रहे हैं।

----- कप्तान ने चार गाड़ियों का कराया चलान

गड़वारा: कप्तान शिवहरि मीणा शुक्रवार को चन्द्रिकन धाम की तरफ औचक निरीक्षण के बाद गायघाट मार्ग पर पूरेअंती पहुंच गए। वहां पुलिस बैरियर पर गड़वारा चौकी के दारोगा सुनील यादव वाहन की चेकिग कर रहे थे। एसपी भी वहां पहुंचे और उधर से गुजर रहे बिना हेलमेट और कागज के वाहनों का चालान करने का आदेश दे दिया। उनके सामने ही चार वाहनों का चालान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी