प्रतापगढ में निकाय अध्यक्ष के भतीजे का फूटा सिर, हंगामे के बाद निकला भरत मिलाप

तीन दिवसीय दशहरा मेला के ऐतिहासिक भरत मिलाप के दौरान हंगामा। कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद भोर मे तीन बजे से चौकियों का निकलना हुआ शुरू।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:46 AM (IST)
प्रतापगढ में निकाय अध्यक्ष के भतीजे का फूटा सिर, हंगामे के बाद निकला भरत मिलाप
प्रतापगढ में निकाय अध्यक्ष के भतीजे का फूटा सिर, हंगामे के बाद निकला भरत मिलाप

प्रतापगढ़, जेएनएन। जिले में पट्टी के तीन दिवसीय दशहरा मेला के ऐतिहासिक भरत मिलाप के दौरान मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ। अराजक तत्वों ने नगर पंचायत अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल के भतीजे अमित जायसवाल पर हमला कर सिर फोड़ दिया। श्री राम लीला समिति के भरत मिलाप ना कराए जाने को लेकर मुख्य मार्ग पर कब्जा कर लिया गया। साथ ही चौक स्थित एक मकान पर पत्थरबाजी की गई। खास बात यह रहा कि सीओ पट्टी जीडी मिश्र की मौजूदगी में पूरा घटनाक्रम हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। 

उधर, करीब 12:30 बजे अपर पुलिस अधीक्षक के साथ एडीएम प्रतापगढ़ पहुंचे। कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद भोर मे तीन बजे से चौकियों का निकलना हुआ शुरू। समिति के लोगों के साथ आयोजकों में भी खासा आक्रोश दिखा।

भरत मिलाप के लिए काबीना मंत्री मोती सिंह के आने का समिति के लोगों ने घंटों इंतजार किया। मंत्री मोती सिंह के साथ पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह के पहुंचते ही सुबह 7 बजे भरत मिलाप निकाला गया। भरत मिलाप देखने दर्शकों की भीड़ जुटी रही।

chat bot
आपका साथी