डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए सात नकलची

प्रतापगढ़ डीएलएड प्रशिक्षण 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर एवं बीटीसी 2017 18 के चतुर्थ सेमेस्टर में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:05 PM (IST)
डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए सात नकलची
डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए सात नकलची

प्रतापगढ़ : डीएलएड प्रशिक्षण 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर एवं बीटीसी 2017 18 के चतुर्थ सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण प्रशिक्षु की परीक्षा में मंगलवार को सात नकलची पकड़े गए। शहर के आठ विद्यालयों में हुई परीक्षा में पहली पाली में 16, दूसरी में 30 तथा तीसरी पाली में 15 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। डायट के उप शिक्षा निदेशक मोहम्मद इब्राहिम व डीआइओएस सर्वदानंद ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

पहली पाली में विज्ञान, दूसरी पाली में गणित तथा तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा कराई गई। पहली पाली की परीक्षा ने कुल 2956 परीक्षार्थियों में से 16 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा ने 3824 परीक्षार्थियों में से 30 तथा तीसरी पाली में 2816 में 15 ने परीक्षा छोड़ दी। यह परीक्षा शहर के जीआईसी,जीजीआईसी, के पी कालेज, मथुरा प्रसाद इंटर कॉलेज चिलबिला, बृजेंद्र मणि इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज तथा पीबी इंटर कॉलेज में कराई गई। जीजीआईसी में दूसरी पाली की परीक्षा में एक बालक, चार बालिका तथा अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज में एक बालिका नकल करते पकड़ी गई। इसी प्रकार तीसरी पाली में जीजीआइसी में एक बालिका नकल करते पकड़ी गई। इन सभी को रस्टीकेट कर दिया गया। डायट के उप शिक्षा निदेशक मोहम्मद इब्राहिम व डीआइओएस सर्वदा नंद ने जीआईसी, जीजीआईसी, अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज सहित अन्य कॉलेजों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी