मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर सात बाइक का चालान

जासं प्रतापगढ़ तमाम युवाओं का शौक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। यह शौक है ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:58 PM (IST)
मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर सात बाइक का चालान
मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर सात बाइक का चालान

जासं, प्रतापगढ़ : तमाम युवाओं का शौक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। यह शौक है बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाकर धमक दिखाने का। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

देखा जा रहा है कि बहुत से युवा बुलेट व बाइकों में कंपनी से लगे साइलेंसर को निकलवा देते हैं। उसकी जगह मोडिफाइड साइलेंसर लगवा लेते हैं। जब बाइक चलती है तो उसकी फटफट की आवाज बम की तरह सुनाई देती है। यह 120 डेसीबल तक पहुंच जाती है। इससे बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों को बहुत दिक्कत होने लगती है। ऐसे शौकीनों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर यातायात उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने टीम के साथ अभियान चलाया। चौक और भंगवा चुंगी पर 40 से अधिक वाहन चेक किए गए। इस दौरान सात बुलेट का चालान किया गया। उनके चालकों से कहा गया कि मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवा दें, नहीं तो गाड़ी को सीज करके लंबा जुर्माना भी ठोंका जाएगा। चेकिग टीम में मुख्य आरक्षी ब्रह्मा शंकर दुबे, कांस्टेबल प्रदीप सिंह मय यातायात पुलिस मौजूद रहे। अचानक चेकिग शुरू होने से वाहन चालकों में खलबली मच गई। वह गलियों से निकलने लगे। टीएसआइ नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह चेकिग अभियान आगे भी चलेगा। शासन द्वारा बाइकों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर रोक है। इसका जो उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। अभी अधिकांश लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वह खुद ही अवैध साइलेंसर हटवा लें।

chat bot
आपका साथी